इस्लामाबाद. पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के बेटे और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी पर भी दिवाली का असर दिखा और 30 अक्टूबर की रात उन्होंने इस मौके पर भगवान शंकर की विशेष पूजा अर्चना की.
उनकी इस पूजा का वीडियो पाकिस्तान में चर्चा का विषय है. वहीं खबर यह भी है कि पाकिस्तान में कुछ कट्टरपंथियों ने उनकी आलोचना भी शुरू कर दी है. आपको बता दें कि उनके पिता आसिफ अली जरदारी 2008 से 2013 के बीच पाकिस्तान के राष्ट्रपति रहे हैं.
बिलावल भुट्टो जरदारी उस समय चर्चा में आए थे जब पाकिस्तान की विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार के साथ उनके प्रेम-प्रसंग चर्चा में आए थे. वहीं कश्मीर मसले पर उन्होंने भारत के भी खिलाफ कई बार बयान दिए हैं.
आपको बता दें कि बिलावल भुट्टो की मां का नाम बेनजीर भुट्टो था. जो पाकिस्तान की प्रधानमंत्री रह चुकी हैं. उनको एक आतंकवादी हमले में मार दिया गया था.