Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • हिन्दुओं को उजाड़ने के लिए बांग्लादेश में हुई हिंसा: जांच टीम

हिन्दुओं को उजाड़ने के लिए बांग्लादेश में हुई हिंसा: जांच टीम

दिवाली के दिन बांग्लादेश में हिन्दुओं के खिलाफ भड़की हिंसा को लेकर मामले की जांच कर रही टीम ने बड़ा खुलासा किया है. जांच कर रही टीम राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) की टीम ने कहा है कि अल्पसंख्यक हिन्दुओं को उजाड़ने के लिए यह हिंसा भड़काई गई थी.

Advertisement
  • November 3, 2016 7:14 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
ढाका. दिवाली के दिन बांग्लादेश में हिन्दुओं के खिलाफ भड़की हिंसा को लेकर मामले की जांच कर रही टीम ने बड़ा खुलासा किया है. जांच कर रही टीम राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) की टीम ने कहा है कि अल्पसंख्यक हिन्दुओं को उजाड़ने के लिए यह हिंसा भड़काई गई थी.
 
हिंसा की जांच कर रही टीम ने बुधवार को कहा कि हिंसा पूरे सुनियोजित तरीके से भड़काई गई थी. मामले की जांच कर रहे इनामुल हक चौधरी ने कहा कि अगले दो दिनों में जांच पूरी हो जाएगी. हालांकि अब तक हुई जांच में जो सबूत मिले हैं उससे यह साबित हो रहा है कि सुनियोजित तरीके से हिंसा को अंजाम दिया गया. उन्होंने कहा कि पुलिस को भड़काने के लिए उपद्रवियों ने अलग-अलग जगह की मंदिरों में तोड़फोड़ की.
 
फेसबुक पोस्ट करने वाले हरिपुर यूनियन परिषद के हरिनबेरह गांव के रास दाज को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. घटना के बाद हिन्दू नेताओं ने कहा कि उनमें डर का माहौल बना हुआ है.
 
बता दें कि दिवाली के दिन एक फेसबुक पोस्ट को लेकर हिन्दुओं के 100 घर जला दिए गए और कई मंदिरों-मुर्तियों तो तोड़ा गया. रिपोर्ट के मुकताबिक फेसबुक पर इस्लाम के खिलाफ पोस्ट किया गया था जिसके बाद से हिंसा भड़की. मामले में पुलिस ने 6 लोगों को हिरासत में भी लिया है.

Tags

Advertisement