Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • पाकिस्तान में हिंदी में डब किया कार्टून दिखाना पड़ा महंगा, चैनल का लाइसेंस रद्द

पाकिस्तान में हिंदी में डब किया कार्टून दिखाना पड़ा महंगा, चैनल का लाइसेंस रद्द

पाकिस्तान में एक अमेरिकी चैनल को हिंदी में डब किया गया कार्टून दिखाना महंगा पड़ गया. पाकिस्तानी मीडिया नियामक प्राधिकरण ने इस चैनल का लाइसेंस कैंसल कर दिया है.

Advertisement
  • November 2, 2016 4:54 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
इस्लामाबाद. पाकिस्तान में एक अमेरिकी चैनल को हिंदी में डब किया गया कार्टून दिखाना महंगा पड़ गया. पाकिस्तानी मीडिया नियामक प्राधिकरण ने इस चैनल का लाइसेंस कैंसल कर दिया है.
 
गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान के बीच हाल ही बढ़े तनाव के मद्देनज़र पाकिस्तान की सरकार ने सभी टीवी चैनलों और रेडियो स्टेशन्स पर भारतीय सामग्री के प्रसारण पर रोक लगा दी थी.
 
पाकिस्तान मीडिया नियामक प्राधिकरण के अनुसार अमेरिकी चैनेल निकोलोडियन का लाइसेंस कैंसल कर दिया है. ऐसा इसलिए किया गया है क्योंकि चैनल ने पाकिस्तान मीडिया नियामक प्राधिकरण(पामेरा) की तरफ से जारी किये गए दिशानिर्देशो का पालन नहीं किया था. 
 
दरअसल इस अमेरिकी चैनल ने एक कार्टून शो प्रसारित किया था जो हिन्दी भाषा में डब था. इसके बाद ही इस चैनल का लाइसेंस कैंसल कर दिया गया.
 
दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव का खामिजाया अब फिल्म और मनोरंजन उद्योग को उठाना पड़ रहा है. इससे पहले भी भारतीय फिल्मों के पाकिस्तान में रिलीज नहीं होने दिया गया था.  

Tags

Advertisement