Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • ‘शादी की सालगिरह पर मांगा तोहफा, तो मिला तलाक’

‘शादी की सालगिरह पर मांगा तोहफा, तो मिला तलाक’

पाकिस्तानी नेता इमरान खान की पत्नी रेहम ने दावा किया है कि पिछले साल जब उन्होंने शादी की सालगिरह पर तोहफा मांगा था, तो इमरान ने उन्हें तोहफे की जगह तलाक दे दिया. क्रिकेटर से नेता बने इमरान खान पाकिस्तान की तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के प्रमुख हैं.

Advertisement
  • November 1, 2016 5:28 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
इस्लामाबाद. पाकिस्तानी नेता इमरान खान की पत्नी रेहम ने दावा किया है कि पिछले साल जब उन्होंने शादी की सालगिरह पर तोहफा मांगा था, तो इमरान ने उन्हें तोहफे की जगह तलाक दे दिया. क्रिकेटर से नेता बने इमरान खान पाकिस्तान की तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के प्रमुख हैं.
 
रेहम ने जिओ न्यूज को इंटरव्यू देने के दौरान ये बात कही. रेहम ने बताया कि उन्होंने पिछले साल 31 अक्टूबर को इमरान से मजाके करते हुए शादी की सालगिरह का तोहफा मांगा था. बदले में इमरान ने उन्हें तलाक दे दिया. 
 
इमरान पर कसा तंज 
रेहम ने इमरान पर तंज कसते हुए कहा, ‘मैं दुआ करती हूं कि वह ऐसा कुछ पाकिस्तान के साथ नहीं करेंगे.’ बता दें कि रेहम से इमरान की दूसरी शादी थी. लेकिन, 10 महीने की शादी के बाद दोनों अलग हो गए. इमरान ने पिछले साल 30 अक्टूबर को अपनी पत्नी को तलाक दे दिया था. 
 
रेहम ने अपने तलाक के लिए खुद को और इमरान को ​जिम्मेदार माना था. इमरान की पहली शादी जेमिमा गोल्डस्मिथ से हुई थी. नौ साल साथ रहने के बाद दोनों में तलाक हो गया था.

Tags

Advertisement