न्यूयॉर्क. अमेरिका में एक गन स्टोर के ऑनर ने साइनबोर्ड के जरिए एक विवादित ऐलान किया है जिसके तहत वो मुस्लिमों और हिलेरी क्लिंटन के समर्थकों एक भी हथियार नहीं बेचेंगे. उन्होंने साइनबोर्ड और वहां के लोकल अखबार में विज्ञापन के जरिए कहा है कि ‘हम आतंकवादियों को हथियार बेचना सुरक्षित नहीं समझते.’
पेन्सिलवानिया के रूरल जैकसन सेंटर में स्थित अल्ट्रा फायरऑर्म्स के ओनर पॉल चैंडलर उन सभी को अपने स्टोर से वापस कर दिया जो मुस्लिम थे और जो अगले राष्ट्रपति चुनाव की उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन का सपोर्ट करते हैं.
54 वर्षीय पॉल ने अपने स्टोर के बाहर इन नियमों को भी लगा रखा है. इसके अलावा उन्होंने वहां के लोकर अखबार में इस बारे में एडवर्टीजमेंट में लिखा गया है, ‘Please NO Muslims or Hillary Supporters? We do not feel safe selling to terrorists’
चैंडलर ने ‘थिंक प्रोग्रेस’ को बताया कि उनका स्टोर खुद को ‘राजनीतिक तौर पर अनुचित हथियार’ की ब्रैंडिंग करता है इसलिए उन्हें मुस्लिमों और डेमोक्रेटस को इससे दूर रखने का पूरा अधिकार है.
इसके अलावा उन्होंने हिलेरी क्लिंटन के बारे में कहा, ‘मेरी अपनी राय है कि अमेरिका के लोगों को हथियार या बंदूकें अपने पास नहीं रखनी चाहिएं.’ जबकि इसके पहले डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार क्लिंटन ने कहा था कि लोगों को हथियार रखने का पूरा अधिकार हैं और इसके संबंध में दूसरे संशोधन को नहीं हटाएंगी.
आगे चैंडलर ने ये भी बताया कि उनके लिए यह कदम उठाना कोई नई बात नहीं है. इससे पहले भी वो राष्ट्रपति बराक ओबामा के लिए साइनबोर्ड लगा चुके हैं ‘go to hell’. पॉल ने कहा वो कभी भी मुस्लिमों को हथियार बेचने में सहज महसूस नहीं करते.