Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • दिवाली की रोशनी से नहाया संयुक्त राष्ट्र संघ, लिखा- Happy Diwali

दिवाली की रोशनी से नहाया संयुक्त राष्ट्र संघ, लिखा- Happy Diwali

न्यूयॉर्क.  संयुक्त राष्ट्र में भी इस बार दीपावली मनाई गई है. यह पहला मौका है जब किसी भारतीय त्योहार पर संयुक्त राष्ट्र की ओर से इस तरह के मुख्यालय को इस तरह सजाया गया हो. आप तस्वीरों में देख सकते हैं कि किस तरह से पूरे इमारत को नीली लाइट से सजाया गया है और […]

Advertisement
  • October 30, 2016 7:17 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
न्यूयॉर्क.  संयुक्त राष्ट्र में भी इस बार दीपावली मनाई गई है. यह पहला मौका है जब किसी भारतीय त्योहार पर संयुक्त राष्ट्र की ओर से इस तरह के मुख्यालय को इस तरह सजाया गया हो. आप तस्वीरों में देख सकते हैं कि किस तरह से पूरे इमारत को नीली लाइट से सजाया गया है और उसके बीच में ‘हैप्पी दिवाली’ लिखा है.
 
यूएन में भारत के राजदूत सैयद अकबरुद्दीन ने इस पूरे नजारे की तस्वीर ट्विवटर पर शेयर की है. उन्होंने लिखा है कि ‘हैप्पी दीवाली ! यूएन में पहली बार दिवाली मनाई गई है. यूनपीएस को इसके लिए बहुत-बहुत धन्यवाद.’
 
गौरतलब है कि आज पूरे देश और दुनिया में हिंदुओं का त्योहार दिवाली मनाई जा रही है. शाम को लोग अपने घरों में दीपक जलाएंगे और गणेश-लक्ष्मी की पूजा करेंगे. इसके बाद देर रात तक आतिशबाजी का भी दौर चलता है.

इस त्योहार को लेकर 15 दिन पहले से ही बाजार में रौनक दिखने लगी है. लोग सुबह से लेकर देर शाम तक खरीददारी करते हैं. शास्त्रों के मुताबिक इस दिन लक्ष्मी-गणेश की पूजा करने से धन, संपदा और सुख-शांति मिलती है. दिवाली से लेकर अगले एक महीने तक कई त्योहार मनाए जाते हैं. जिसमें भी छठ पूजा भी मुख्य है.

 
आपको बता दें कि योग दिवस के ऐलान के बाद से  पूरी दुनिया में भारतीय त्योहारों और परंपराओं को लेकर रुचि बढ़ रही है. 
 
 
 

Tags

Advertisement