Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • भारत की तरक्की के मुरीद ट्रंप, कहा- भारत कर सकता है विकास तो अमेरिका क्यों नहीं

भारत की तरक्की के मुरीद ट्रंप, कहा- भारत कर सकता है विकास तो अमेरिका क्यों नहीं

पूरी दुनिया में मंदी के इस दौर में भारत की तरक्की की चर्चा चहुंओर हो रही है. भारतीय अर्थव्यवस्था की गुंज अमेरिका में सुनने को मिल रही है. रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के विकास की तारीफ में कहा है कि जब भारत विकास कर सकता है तो अमेरिका क्यों नहीं.

Advertisement
  • October 30, 2016 4:12 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. पूरी दुनिया में मंदी के इस दौर में भारत की तरक्की की चर्चा चहुंओर हो रही है. भारतीय अर्थव्यवस्था की गुंज अमेरिका में सुनने को मिल रही है. रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के विकास की तारीफ में कहा है कि जब भारत विकास कर सकता है तो अमेरिका क्यों नहीं.
 
ट्रंप ने न्यू हैम्पशायर के मैवनचेस्टर में एक चुनावी रैली में कहा, ‘हम पिछली तिमाही में एक फीसदी पर थे और नौकरियों की संख्या भयावह थी. ओबामा आधुनिक इतिहास में पहले राष्ट्रपति हैं जिनके कार्यकाल में एक साल भी तीन फीसदी की विकास दर हासिल नहीं की जा सकी.’
 
 
ट्रंप ने आगे कहा, ‘वे कहते हैं कि अमेरिका जैसे देश में यह मुश्किल है. वैसे भारत अधिक बड़ा देश है फिर भी वह आठ फीसदी की दर से विकास कर रहा है.’ उन्होंने लोगों से कहा कि यदि वे सत्ता में आते हैं तो अमेरिका चार फीसदी की दर से विकास को हासिल करेगा. बता दें कि इससे पहले ट्रंप ने प्रधानमंत्री मोदी की राह पर चलते हुए अबकी बार ट्रंप सरकार का नारा लगाया है.
Ads by ZINC

Tags

Advertisement