Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • सेना और सरकार में तकरार की खबरें लीक होने के बाद शरीफ ने सूचना मंत्री को पद से हटाया

सेना और सरकार में तकरार की खबरें लीक होने के बाद शरीफ ने सूचना मंत्री को पद से हटाया

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने सूचना मंत्री परवेज राशिद को पद से हटा दिया है. शरीफ ने सेना और सरकार के बीच तनाव की खबरें लीक होने के बाद ऐसा किया.

Advertisement
  • October 29, 2016 6:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
इस्लामाबाद. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने सूचना मंत्री परवेज राशिद को पद से हटा दिया है. शरीफ ने सेना और सरकार के बीच तनाव की खबरें लीक होने के बाद ऐसा किया. 
 
शरीफ के स्पोक्सपर्सन मुसादिक मलिक ने कहा है कि जांच की गई थी, जिसमें राशिद के खिलाफ सबूत मिले थे. हाई प्रोफाइल मीटिंग की जानकारी लीक हई थी.
 
बता दें कि पाकिस्तान के खिलाफ भारत की तरफ से की गई सर्जिकल स्ट्राइक के बाद शरीफ ने अपने घर में पाकिस्तान की सेना के अफसरों की हाईप्रोफाइल मीटिंग बुलाई थी, जिसकी खबर पाकिस्तान के अखबार डॉन में लीक हो गई थी, जिसके बाद काफी हड़कंप मच गया था.
 
मुसादिक मलिक ने जानकारी देते हुए बताया है कि विवादित खबर लीक होने पर जांच चल रही है, जांच अभी आखिरी स्टेज में है, जिसके बारे में एक दो दिन बाद इसे मीडिया से सांझा कर दिया जाएगा.
 
क्या था डॉन की स्टोरी में 
सर्जिकल स्ट्राइक के बाद 3 अक्टूबर को डॉन में शरीफ के घर हुई हाईप्रोफाइल मीटिंग की पूरी जानकारी छपी थी, यहां तक की उसमें मिनट्स का ब्यौरा भी छपा था, जिस पर विवाद हो गया था. अखबार के एडिटर सिरिल अलमिडा ने इस पर सफाई देते हुए कहा था कि सारी जानकारी को रीचेक किया गया था.
 

Tags

Advertisement