Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • शिकागो एयरपोर्ट पर Boeing 767 में टायर फटने से लगी आग, 20 घायल

शिकागो एयरपोर्ट पर Boeing 767 में टायर फटने से लगी आग, 20 घायल

शहर के ओहारे इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरते वक्त अमेरिकन एयरलाइन्स के विमान 767 का टायर फट गया. जिसके बाद प्लेन के एक इंजन में आग लग गई. इस हादसे में 20 लोग घायल हुए हैं। प्लेन में 170 लोग सवार थे. जिसमें 161 पैसेंजर्स और 9 क्रू मेंबर्स सवार थे. विमान अमेरिका के मियामी जा रहा था. हादसा भारतीय समय के अनुसार शनिवार सुबह 4 बजे हुआ.

Advertisement
  • October 29, 2016 5:58 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
शिकागो. शहर के ओहारे इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरते वक्त अमेरिकन एयरलाइन्स के विमान 767 का टायर फट गया. जिसके बाद प्लेन के एक इंजन में आग लग गई. इस हादसे में 20 लोग घायल हुए हैं। प्लेन में 170 लोग सवार थे. जिसमें 161 पैसेंजर्स और 9 क्रू मेंबर्स सवार थे. विमान अमेरिका के मियामी जा रहा था. हादसा भारतीय समय के अनुसार शनिवार सुबह 4 बजे हुआ. 
 
अमेरिकन एयरलाइंस कंपनी के एक विमान में आग लग जाने से शिकागो एयरपोर्ट पर अफरातफरी मच गई. जिस वक्त इस विमान में आग लगी उस वक्त यह विमान टेकऑफ की तैयारी में था. विमान के क्रू मैंबर्स ने आग का पता चलते ही सभी यात्रियों को तुरंत इमरजेंसी गेट से बाहर निकालना शुरू कर दिया. ओहारे इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इस घटना के बाद कुछ देर के लिए अफरातफरी का माहौल रहा. समय रहते ही विमान में लगी आग पर काबू पा लिया गया. 
 
अमेरिकन एयरलाइन की फ्लाइट संख्या 383 का बोइंग B767 के साथ यह हादसा अमेरिकी समय अनुसार दोपहर ढाई बजे (सेंट्रल डेलाइट टाइम, सीडीटी) हुआ. हादसा टायर के अचानक फट जाने की वजह से हुआ जिसके बाद टेक-ऑफ रद्द कर दिया गया.
 
अमेरिकन एय़ऱलाइन्स ने एक स्टेटमेंट में कहा कि विमान को ‘इंजन संबंधी मैकेनिकल कारण के चलते’ विमान को खाली करवाया गया. एयरलाइन ने बताया- प्लेन में 161 लोग थे और इसके क्रू के मेंबरों की संख्या थी नौ. हादसे के बाद एयरपोर्ट के दो रनवे बंद कर दिए गए. मामले की जांच की जा रही है.
 
 

Tags

Advertisement