ईमेल मामले में हिलेरी क्लिंटन को FBI का झटका, जांच फिर से की शुरु, ट्रंप ने की तारीफ

अमेरिकी राष्ट्रपति पद के चुनाव से पहले एफबीआई ने डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन के विदेश मंत्री रहने के दौरान गुप्त ईमेल सर्वर के इस्तेमाल के मामले में फिर से जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
ईमेल मामले में हिलेरी क्लिंटन को FBI का झटका, जांच फिर से की शुरु, ट्रंप ने की तारीफ

Admin

  • October 29, 2016 5:16 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
वाशिंगटन. अमेरिकी राष्ट्रपति पद के चुनाव से पहले एफबीआई ने डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन के विदेश मंत्री रहने के दौरान गुप्त ईमेल सर्वर के इस्तेमाल के मामले में फिर से जांच शुरू कर दी है.जिसकी हिलेरी के चुनावी प्रतिद्वंद्वी और रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने सराहना की है. अमेरिका में आठ नवंबर को राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होना है.
 
 
FBI के निदेशक जेम्स कोमी ने कांग्रेसी नेताओं को एक लेटर लिखा है. कोमी ने इस लेटर में कहा है कि FBI को नई ईमेल के बारे में पता चला है जो उनकी जांच से जुड़े हो सकते हैं. इसलिए हिलेरी क्लिंटन के गुप्त ईमेल सर्वर के इस्तेमाल के मामले में जांच फिर से शुरू कर दी है. 
 
 
उन्होंने लिखा कि मैं आपको यह सूचित करने के लिए लेटर लिख रहा हूं कि जांच दल ने गुरुवार को बताया कि और मैं सहमत हो गया था कि FBI को जांच के लिए उचित कदम उठाने चाहिए. जो जांचकर्ताओं को इन ईमेल सर्वर का अध्ययन कर यह पता लगाने में मदद करें कि क्या इनमें गुप्त जानकारियां थीं. उन्हें हमारी जांच में इन ईमेल की योग्यताओं का आकलन भी करना है.
 
 
हिलेरी क्लिंटन राष्ट्रपति बराक ओबामा के पहले कार्यकाल में साल 2009 से 2013 तक विदेश मंत्री रहने के दौरान कई गुप्त ईमेल सर्वर का इस्तेमाल करने के लिए खेद जता चुकी हैं.
 
 
उनके इस कृत्य को राष्ट्रीय सुरक्षा से समझौता करने वाला मानकर इल मामले में काफी आलोचना की गयी. FBI का ये ऐलान 8 नवंबर को होने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से कुछ ही दिन पहले अनएक्सपेक्टेड घटनाक्रम के तौर पर आया है.

Tags

Advertisement