सिडनी. ऑस्ट्रेलिया के शहर ब्रिसबेन में एक यात्री ने भारतीय मूल के 29 साल के एक बस ड्राइवर पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर जिंदा जला दिया. इस भयानक घटना के वक्त अन्य यात्री भी बस में सवार कर रहे थे. इस मामले में 48 साल के एक व्यक्ति को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.
स्थानीय मीडिया के मुताबिक ड्राइवर मनमीत अलीशेर पंजाबी समुदाय के जाने-माने गायक थे. उनकी हत्या के पीछे का मकसद अभी तक साफ नहीं हो पाया है. मनमीत विदेश में आम आदमी पार्टी के लिए वॉलिंटियर का भी काम करते थे.
पुलिस अधीक्षक जिम कियोग ने बताया कि यह भयानक घटना ब्रिसबेन के मुरूका में हुई और इसके पीछे का साफ कारण अभी तक पता नहीं चला है. इस ड्राइवर के बारे में पता चला है कि यह अपना बिजनेस करता था और अपने समुदाय की मदद भी करता था.
हादसे के वक्त बाहर मौजूद लोगों ने बस का पीछे का दरवाजा खोलकर किसी तरह लोगों को बाहर निकाला. जिम के मुताबिक इस बात का शुक्र है कि पूरी बस आग की लपटों में नहीं आई.
इस बस में करीब आधा से ज्यादा दर्जन लोग सवार थे, इनमें से कुछ का धुएं के कारण सांस लेने में परेशानी होने के बाद अस्तपताल भेज दिया गया और इलाज किया गया.