अगले साल की शुरुआत में तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा की अरुणाचल की यात्रा से पहले चीन ने चमकी दी है. चीन ने दलाई लामा की यात्रा को लेकर ऐतराज जताया है. दरअसल चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लू कैंग ने इस यात्रा को लेकर धमकी देते हुए कहा है कि इस यात्रा से भारत-चीन संबंध प्रभावित होंगे.
इतना ही नहीं उन्होंने आगे कहा कि ऐसा हुआ तो भारत सीमावर्ती इलाके में शांति भांग करेगा. बता दें कि अरुणाचल के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने स्थानीय कार्यक्रमों में दलाई लामा को निमंत्रण देकर बुलाया है. यह जगह अपने बौद्ध मठों को लेकर मशहूर है.
कुछ समय पहले अरुणाचल के तवांग में अमेरिकी राजनयिक रिचर्ड वर्मा के दौरे पर भी चीन ने बौखलाहट दिखाई थी.