Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • PoK के लोगों ने पाकिस्तान से आजादी के लगाए नारे, प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने बुरी तरह पीटा

PoK के लोगों ने पाकिस्तान से आजादी के लगाए नारे, प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने बुरी तरह पीटा

पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में पाकिस्तानी सेना की बर्बरता के खिलाफ गुरुवार को एक बार फिर लोग सड़कों पर उतरे. मुजफ्फराबाद में प्रदर्शन कर रहे लोगों ने पाकिस्तान से आजादी के नारे लगाए और पाक सेना को यहां से हटाने की मांग की है.

Advertisement
  • October 27, 2016 1:44 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुजफर्राबाद. पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में पाकिस्तानी सेना की बर्बरता के खिलाफ गुरुवार को एक बार फिर लोग सड़कों पर उतरे. मुजफ्फराबाद में प्रदर्शन कर रहे लोगों ने पाकिस्तान से आजादी के नारे लगाए और पाक सेना को यहां से हटाने की मांग की है. PoK में शांतिपूर्ण ब्लैक डे प्रदर्शन में शामिल लोगों पर पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज भी किया. प्रदर्शनकारियों को बुरी तरह से पीटा.
 
पाक फौज से परेशान है PoK के लोग
प्रदर्शनकारियों ने एक स्वर में कहा कि उनको पाकिस्तान से आजादी चाहिए. पाकिस्तान को यहां से अपनी फौज हटानी चाहिए. वे अब इसे और बर्दाश्त नहीं कर सकते हैं. एक प्रदर्शनकारी ने कहा कि पाकिस्तान अपने आप को तो संभाल नहीं पाता. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ दुनिया के जिस कोने में भी चले जाएं, राहिल शरीफ का साया हमेशा उनके साथ होता है.
 
पाकिस्तान से निजात पाना चाहते हैं PoK के लोग
बता दें कि बलूचिस्तान और PoK में लोग पाक फौज की बर्बरता से यहां के लोग बहुत परेशान हैं. यहां लगातार पाकिस्तानी सरकार और सेना के खिलाफ प्रदर्शन होते रहते हैं. कश्मीर का पाकिस्तान के कब्जे में अब भी भारत के हिस्से का 13000 वर्गकिमी इलाका है जहां तकरीबन 30 लाख से ज्यादा लोग रहते हैं और पाकिस्तान से निजात पाना चाहते हैं और आजादी के लिए तड़प रहे हैं.
 
आज ही के दिन महाराजा हरिसिंह ने किए थे दस्तखत
22 अक्टूबर भारत के अविभाजित जम्मू-कश्मीर में विलय दिवस और PoK में काला दिवस होता है. महाराजा हरिसिंह ने 69 साल पहले आज ही के दिन अपनी रियासत जम्मू-कश्मीर को बिना शर्त भारत में विलय के दस्तावेज पर दस्तखत कर दिए थे.

Tags

Advertisement