न्यूयॉर्क. अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प भारतीय हिन्दू समुदाय को अपनी तरफ लाने का कोई भी मौका नहीं छोड़ रहे है. अब डोनाल्ड की बहू लारा ट्रम्प ने हिन्दू समुदाय के साथ एक मंदिर में दिवाली मनाई.
ट्रम्प की बहू लारा ट्रम्प ने वर्जिनिया के राजधानी मंदिर में हिंदुओं संग दिवाली मनाई. उन्होंने मंदिर में प्रवेश करने से पहले अपने जूते भी उतारे.
इस मौके पर उन्होंने कहा कि वह हिन्दू संस्कृति की बड़ी प्रशंसक है और इसका सम्मान करती है. ये पहली बार है जब अमेरिका में राष्ट्रपति पद के किसी उम्मीदवार के परिवार के सदस्य ने एक हिन्दू मंदिर का दौरा किया हो.
लारा ने यहां हिन्दू समुदाय को संबोधित करते हुए कहा की अगर उनके ससुर डोनाल्ड ट्रम्प अमेरिका के राष्ट्रपति चुने जाते है तो भारत और अमेरिका के सम्बन्ध नई ऊंचाई को छुएंगे.
दरअसल वर्जिनिया प्रान्त में हिंदुओं की तादात काफी ज्यादा है. जिसके कारण ट्रम्प की नजर यहां के हिन्दू वोटरों को अपनी तरफ करने की है. पहले इस कार्यक्रम में ट्रम्प की बेटी इवांका ट्रम्प को आना था. पर अपने व्यस्त कार्यक्रम के चलते वह यहां नहीं आ सकी. इसलिए ट्रम्प की बहू लारा ने इस कार्यक्रम में शिरकत की.