Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • मीडिया रिपोर्ट में खुलासा, पाकिस्तान के 93 मदरसों का आतंकी संगठनों से मजबूत संबंध

मीडिया रिपोर्ट में खुलासा, पाकिस्तान के 93 मदरसों का आतंकी संगठनों से मजबूत संबंध

पाकिस्तान में सिंध प्रांत में चल रहे 93 मदरसों का आतंकी संगठनों और प्रतिबंधित समूहों के साथ मजबूत संबंध हैं. इस बात का खुलासा बुधवार को एक रिपोर्ट में किया गया है. रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि पाक अधिकारी जल्दी ही आतंकवादियों को पनाह देने वाले इस्लामिक धार्मिक स्कूलों के खिलाफ ऑपरेशन शुरू करने वाले हैं.

Advertisement
  • October 26, 2016 6:17 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
कराची. पाकिस्तान में सिंध प्रांत में चल रहे 93 मदरसों का आतंकी संगठनों और प्रतिबंधित समूहों के साथ मजबूत संबंध हैं. इस बात का खुलासा बुधवार को एक रिपोर्ट में किया गया है. रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि पाक अधिकारी जल्दी ही आतंकवादियों को पनाह देने वाले इस्लामिक धार्मिक स्कूलों के खिलाफ ऑपरेशन शुरू करने वाले हैं.
 
एक पाकिस्तानी अखबार के अनुसार पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी को इन मदरसों में चलने वाली गतिविधियों के बारे में पूरी तरह पुख्ता जानकारी मिली है. कानून-व्यवस्था की समीक्षा करने के लिए सिंध प्रॉविंस के मुख्यमंत्री के आवास पर बीते मंगलवार को एक विशेष बैठक हुई इसमें इन आंकड़ों की जानकारी दी गई.
 
मुख्यमंत्री मुराद अली शाह की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में खुफिया एजेंसियों के प्रांतीय प्रमुखों के साथ ही रेंजर्स डायरेक्टर जनरल मेजर जनरल बिलाल अकबर और असैन्य नेतत्व के अन्य सदस्यों सहित खुफिया एजेंसियों के प्रांतीय प्रमुख भी शामिल हुए. मुख्यमंत्री ने इस बैठक में आतंकवादियों को पनाह देने वाले मदरसों के खिलाफ एक अभियान चलाने का निर्देश पुलिस और रेंजर्स को दिया. शाह ने कहा कि इस तरह की हरकत को किसी भी तरह मंजूर नहीं किया जा सकता.
 
उन्होंने कहा कि हम धर्म के नाम पर या पाक जगहों पर बेकसूर लोगों के खून बहाने की अनुमति नहीं दे सकते हैं. यह खुफिया सूचनाओं पर आधार पर यह अभियान चेहल्लुम के तुरंत बाद शुरू किया जाएगा.

Tags

Advertisement