Video: अमेरिकी चुनाव में चला PM मोदी का जादू, डोनाल्ड ने कहा- अबकी बार ‘ट्रंप सरकार’
Video: अमेरिकी चुनाव में चला PM मोदी का जादू, डोनाल्ड ने कहा- अबकी बार ‘ट्रंप सरकार’
अमेरिका में राष्ट्रपति पद का चुनाव होने में अब ज्यादा समय बाकी नहीं है. नवंबर में ही राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होने वाले हैं. रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका में रहने वाले भारतीय लोगों का साथ पाने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं.
October 26, 2016 12:16 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
वॉशिंगटन. अमेरिका में राष्ट्रपति पद का चुनाव होने में अब ज्यादा समय बाकी नहीं है. नवंबर में ही राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होने वाले हैं. रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका में रहने वाले भारतीय लोगों का साथ पाने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं.
ट्रंप ने भारतीयों को लुभाने के लिए पहले जहां भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की थी तो अब उन्होंने मोदी के चुनावी कैम्पेन की टैग लाइन को कॉपी भी कर लिया है. जी हां, ट्रंप ने मोदी की टैग लाइन अबकी बार मोदी सरकार को कॉपी करते हुए कहा- अबकी बार ट्रंप सरकार.
वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं
ट्रंप का यह टैग लाइन बोलते हुए एक वीडियो इस वक्त इंटरनेट पर खासा वायरल हो रहा है. अब यह वीडियो सही है या नहीं, इसकी जांच नहीं की जा सकती लेकिन वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो सच में है या एडिट का काम है, यह अभी तक पता नहीं चल सका है.
इस वीडियो में ट्रंप की जो आवाज सुनाई दे रही है वह उनकी आवाज जैसे नहीं लग रही है, लेकिन इसमें ट्रंप भारतीयों को दीपावली की शुभकामनाएं दे रहे हैं और हैप्पी दिवाली भी कह रहे हैं.
बता दें कि इससे पहले भी ट्रंप नरेंद्र मोदी की तारीफ की है. ट्रंप ने तारीफ करते हुए कहा है कि पीएम मोदी एक महान नेता होने के साथ एक महान शख्स भी हैं.
अमेरिका में नवंबर में राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होने वाले हैं. इसमें रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से हिलेरी क्लिंटन उम्मीदवार है.