Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • पाकिस्तान अपनी धरती पर पनप रहे आतंक पर कसे लगाम : अमेरिका

पाकिस्तान अपनी धरती पर पनप रहे आतंक पर कसे लगाम : अमेरिका

अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने कहा कि हम मानते हैं पाकिस्तान में जो आतंकवादी उसके पड़ोसियों पर हमला करने की तलाश में पल रहे हैं पाक उन आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई करें.

Advertisement
  • October 26, 2016 8:57 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
वॉशिंगटन. अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने कहा कि हम मानते हैं पाकिस्तान में जो आतंकवादी उसके पड़ोसियों पर हमला करने की तलाश में पल रहे हैं पाक उन आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई करें. 
 
अमेरिका के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा मानना है कि पाकिस्तान उन आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई कर क्षेत्रीय स्थिरता स्थापित करने में सीधे तौर पर अपना योगदान दे सकता है, जो उसकी धरती से उसके पड़ोसियों पर हमले करना चाहते हैं.
 
उन्होंने कहा कि हम पाकिस्तान की लोकतांत्रिक प्रक्रिया से चुनी गई सरकार का समर्थन करते हैं. हम शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन करने के अधिकार का भी समर्थन करते हैं. लेकिन यह पाकिस्तानी सरकार का अंदरूनी मामला है और इस पर पाकिस्तानी प्रशासन को बोलना चाहिए.
 
बता दें कि कुछ समय पहले भी अमेरिका ने पाकिस्तान से आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने को लेकर पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी दी थी. 

Tags

Advertisement