Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • इमरान खान ने भारत पर लगाया पाकिस्तान को तोड़ने का आरोप

इमरान खान ने भारत पर लगाया पाकिस्तान को तोड़ने का आरोप

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के नेता इमरान खान ने भारत पर पाकिस्तान को तोड़ने का गंभीर आरोप लगाया है. इमरान खान ने दावा किया है कि भारत पाकिस्तान को तोड़ने और भ्रष्टाचार के खिलाफ उठाये गये कदमों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहा है.

Advertisement
  • October 26, 2016 5:53 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
इस्लामाबाद. पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के नेता इमरान खान ने भारत पर पाकिस्तान को तोड़ने का गंभीर आरोप लगाया है. इमरान खान ने दावा किया है कि भारत पाकिस्तान को तोड़ने और भ्रष्टाचार के खिलाफ उठाये गये कदमों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहा है. साथ ही इमरान ने पाकिस्तानी पीएम नवाज शरीफ को देश के लिए खतरा बताया है.
 
क्वेटा में कल हुए हादसे के मद्देनजर वहां के लिए रवाना होने से पहले इमरान ने पत्रकारों से कहा कि भारत में एक नये सिद्धांत का जन्म हुआ है जिसका लक्ष्य पाकिस्तान को तोड़ना है. इसका लक्ष्य पाकिस्तान को तोड़ना है क्योंकि भारत हमारी सेना को पराजित करने में सक्षम नहीं है. क्वेटा में आइएस आतंकवादियों ने एक पुलिस प्रशिक्षण केंद्र पर हमला किया है. इमरान इसी सिलसिले में वहां गए हैं. 
 
बता दें कि पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में एक पुलिस प्रशिक्षण केंद्र पर आईएस आतंकियों द्वारा हमला किया गया. इस हमले में पुलिसकर्मियों समेत 61 सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई और सैकड़ों अन्य घायल हो गए. 

Tags

Advertisement