Inkhabar logo
Google News
ईरान के नशा मुक्ति केंद्र में आग लगने से 27 लोगों की मौत, 10 से अधिक घायल

ईरान के नशा मुक्ति केंद्र में आग लगने से 27 लोगों की मौत, 10 से अधिक घायल

नई दिल्ली: उत्तरी ईरान के एक नशा मुक्ति केंद्र में भीषण आग लग गई. इस बात की जानकारी मिलने के बाद जब तक दमकल गाड़ियां आग को बुझाने के लिए मौके पर पहुंची तब तक 27 लोगों की मौत हो चुकी थी, जबकि 17 अन्य लोग घायल हो गए. वहीं नजदीकी हॉस्पिटल में सभी घायलों को भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि मौतों की संख्या अभी और अधिक बढ़ने की आशंका है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उत्तरी ईरान में एक ड्रग पुनर्वास केंद्र में शुक्रवार को आग लग गई जिसमें 27 लोगों की मौत हो गई. वहीं 17 घायलों को राजधानी तेहरान से करीब दो सौ किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में लैंगरौड शहर के अस्पतालों में ले जाया गया. वहीं अंधेरे आकाश में धुआं निकलने और आग की लपटें का एक वीडियो भी सामने आया है।

आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चला

अधिकारियों के अनुसार आग बुझा दी गई है. फिलहाल कारणों की जांच की जा रही हैं. सुरक्षा उपायों की अनदेखी और अपर्याप्त आपातकालीन सेवाओं की वजह से ऐसी दुर्घटनाएं दुर्लभ नहीं हैं. ईरान के रक्षा मंत्रालय के स्वामित्व वाली एक कार बैटरी फैक्ट्री में एक सप्ताह के अंदर दूसरी बार आग लग गई। हालांकि पहली घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं थी।

केंद्र सरकार बनाएगी LGBTQIA+ समुदाय के लिए समिति, जानिए किसकी होगी अध्यक्षता

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन

Tags

27 people burnt to death27 लोगों की मौतAround The World Hindi Newsdrug de addiction centerIranMassive fire in Iranईराननशामुक्ति केंद्रभीषण आग
विज्ञापन