Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • लश्कर-ए-तैयबा ने ली उरी हमले की जिम्मेदारी, हाफिज सईद ने आतंकियों की याद में रखा कार्यक्रम

लश्कर-ए-तैयबा ने ली उरी हमले की जिम्मेदारी, हाफिज सईद ने आतंकियों की याद में रखा कार्यक्रम

पाकिस्तानी आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा ने उरी सेक्टर में हुए आतंकी हमले की जिम्मेदारी ली है. सैन्य ठिकाने पर हुए इस आतंकी हमले में 20 भारतीय शहीद हो गए थे. पाकिस्तान के गुंजरावाला शहर में लश्कर ए तैयबा ने कई पोस्टर लगाए हैं.

Advertisement
  • October 25, 2016 11:55 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. पाकिस्तानी आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा ने उरी सेक्टर में हुए आतंकी हमले की जिम्मेदारी ली है. सैन्य ठिकाने पर हुए इस आतंकी हमले में 20 भारतीय शहीद हो गए थे. पाकिस्तान के गुंजरावाला शहर में लश्कर ए तैयबा ने कई पोस्टर लगाए हैं. 
 
 
लश्कर-ए-तैयबा ने इन पोस्टरों में बताया गया है कि पाकिस्तान के गुजरांवाला में उरी हमले को अंजाम देने वाले एक आतंकी की याद में कार्यक्रम का आयोजन होगा. वह उन चार में से एक आतंकी का अंतिम संस्कार करेगा, जो भारतीय सेना की 12वीं ब्रिगेड पर हमले में शामिल था. इस कार्यक्रम में आतंकी संगठन जमात-उद-दावा का प्रमुख और मुंबई हमलों का मास्टरमाइंड हाफिज सईद भी संबोधित करेगा.
 
 
पोस्टर में ये भी बताया गया है कि उरी में भारतीय कैंप पर हमले के दौरान  लश्कर के मोहम्मद अनस उर्फ अबू सराका को ‘शहादत’ मिली है. उर्दू में छपे इस पोस्टर में इस बात की भी शेखी बघारी गई है कि लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों ने 177 से ज्यादा भारतीय सैनिकों को मार डाला है. इस पोस्टर में लश्कर सरगना हाफिज सईद की तस्वीर लगी है, इसमें बताया गया है कि आखिरी नमाज गुंजरावाला में गिरजख के पास बड़ा नुल्हा में होगी.
 
 
बता दें कि 18 सितंबर को उरी सेक्टर में सैन्य शिविर पर हुए हमले को अंजाम दिया गया था, इसमें भारतीय सेना के 20 जवान शहीद हो गए थे. इस हमले की जवाबी कार्रवाई में चार आतंकी मारे गए थे. इस हमले के बाद भारत ने आतंकवाद के मसले पर पाकिस्तान को बेनकाब करने की मुहिम को तेज कर दिया.
 
 
वहीं, इसके जवाब में भारतीय सेना ने पीओके में घुसकर आतंकी शिविरों पर हमला किया, इस ऑपरेशन में आतंकियों के सात शिविर ध्वस्त हो गए और 50 से ज्यादा आतंकियों के मारे जाने का दावा किया गया.

Tags

Advertisement