इस्लामाबाद. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने एक बार फिर कश्मीर का राग अलापा है. शरीफ ने कहा कि पाकिस्तान और भारत के बीच दीर्घकालिक शांति के लिए कश्मीर मुद्दा अहम है और संयुक्त राष्ट्र के प्रस्तावों के मुताबिक इसका हल निकाला जाना चाहिए.
शरीफ ने ब्रिटेन के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सर मार्क ल्याल ग्रांट को बताया कि भारत सरकार की प्रतिबद्धताओं के मुताबिक कश्मीर मुद्दे का समाधान संयुक्त राष्ट्र के प्रस्तावों के अनुसार किया जाना चाहिए. शरीफ ने कहा कि कश्मीर भारत और पाकिस्तान के बीच का मुख्य मुद्दा है और इसके समाधान से क्षेत्र में स्थायी शांति सुनिश्चित हो सकेगी. शरीफ ने विश्व समुदाय से वहां मानवाधिकारों के कथित उल्लंघन को संज्ञान में लेने का आग्रह किया.
मुलाकात के दौरान शरीफ ने कहा कि कश्मीर मुद्दे को संयुक्त राष्ट्र के प्रस्तावों के तहत सुलझाना चाहिए. उन्होंने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से कश्मीर में ‘भारतीय सुरक्षाबलों द्वारा मानवाधिकारों का उल्लंघन तथा अत्याचारों’ का संज्ञान लेने की अपील की.