न्यूजर्सी. अमेरिका में नवंबर को राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होने वाला है. इस चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से हिलेरी क्लिंटन उम्मीदवार हैं.
चुनाव का समय जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है अमेरिका की राजनीति भी नया मोड़ ले रही है. अमेरिका में भारतीय मूल के लोगों की राय भी इस चुनाव में काफी महत्वपूर्ण है, क्योंकि वहां वोट देने वाले भारतीय मूल के लोगों की संख्या भी काफी है.
इंडिया न्यूज़ ने वहां रहने वाले भारतीय मूल के लोगों के बीच एक चर्चा का आयोजन किया. इस चर्चा में सामने आया कि जहां एक ओर भारतीय मूल के लोग बिजनेस के नजरिये से डोनाल्ड ट्रंप को अगले राष्ट्रपति के रूप में देखना चाहते हैं तो वहीं हिलेरी के सपोर्टर्स का कहना है कि हिलेरी देश के लिए ज्यादा बेहतर राष्ट्रपति साबित होंगी.
ट्रंप के समर्थकों का कहना है कि अमेरिका की अर्थव्यवस्था के लिए ट्रंप सबसे सही व्यक्ति हैं तो वहीं हिलेरी के सपोर्टर्स का कहना है कि अमेरिका में अभी तक कोई महिला राष्ट्रपति नहीं हुई है, और इसके लिए हिलेरी सबसे सही उम्मीदवार हैं.
न्यूजर्सी से अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव पर इंडिया न्यूज़ की खास पेशकश देखने के लिए वीडियो पर क्लिक करें.