Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • आतंकवाद पर अमेरिका की पाकिस्तान को चेतावनी, कहा- नहीं सुधरे तो घर में घुसकर करेंगे कार्रवाई

आतंकवाद पर अमेरिका की पाकिस्तान को चेतावनी, कहा- नहीं सुधरे तो घर में घुसकर करेंगे कार्रवाई

वॉशिंगटन. अमेरिका ने पाकिस्तान को आतंकवाद के मुद्दे पर कड़ी चेतावनी दी है. अमेरिका ने कहा है कि अगर वह आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करेगा तो अमेरिका खुद पाकिस्तान में घुसकर सभी आतंकी नेटवर्क को खत्म कर देगा. अमेरिका के टेररिज्म और फाइनेंशियल इंटेलिजेंस के एक्टिंग अंडर सेक्रेटरी एडम जुबिन ने अमेरिका से बहुत […]

Advertisement
  • October 23, 2016 6:20 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
वॉशिंगटन. अमेरिका ने पाकिस्तान को आतंकवाद के मुद्दे पर कड़ी चेतावनी दी है. अमेरिका ने कहा है कि अगर वह आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करेगा तो अमेरिका खुद पाकिस्तान में घुसकर सभी आतंकी नेटवर्क को खत्म कर देगा. अमेरिका के टेररिज्म और फाइनेंशियल इंटेलिजेंस के एक्टिंग अंडर सेक्रेटरी एडम जुबिन ने अमेरिका से बहुत कड़े शब्दों में यह बात कही है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान कि खुफिया एजेंसी आईएसआई आतंकी संगठनों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करना चाहती है. 
 
अमेरिका, भारत और पकिस्तान के बीच तनाव बढ़ने से चिंतित है. बता दें कि हाल ही में भारत ने उरी हमले के बाद पीओके में घुसकर 40 आतंकवादियों को मार गिराया था. तभी से सीमा पर तनाव बहुत बढ गया है. पाकिस्तान लागातार सीमापार से गोलीबारी कर रहा है और बार्डर से सटे गांवों के लोग दहशत में जीने को मजबूर हैं. इसीलिए भारत चाहता है कि पाकिस्तान को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अलग-थलग किया जाए.
 
जुबिन ने कहा कि अमेरिका पाकिस्तान से लगातार कह रहा है कि वह आतंकी संगठनों के खिलाफ कार्रवाई करे लेकिन वह नहीं मान रहा है. उन्होंने कहा कि अगर पाकिस्तान आतंकी संगठनों को खत्म करने की कोशिश करेगा तो अमेरिका उसकी मदद करेगा. साथ ही अगर पाकिस्तान अपनी आदतों से बाज नहीं आता है तो अमेरिका अपने स्तर पर कदम उठाने से नहीं हिचकेगा.
 
जुबिन ने कहा कि पाकिस्तान भी अपने यहां हो रहे आतंकी हमलों का शिकार है और वहां भी आतंकवादी हमले होते हैं. लेकिन फिर भी आईएसआई अब भी आतंकवादी संगठनों का समर्थन कर रहा है और आगे भी अगर वह ऐसा करेगा तो अमेरिका इसे बर्दाश्त नहीं करेगा. उन्होंने कहा कि आईएसआई पाकिस्तान में सभी आतंकी संगठनों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रहा है.
 
 
 
 
 

Tags

Advertisement