इस्लामाबाद. पाकिस्तान ने कश्मीर मुद्दे का हल करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से मदद मांगी है. अमेरिका में पकिस्तान के राजदूत अब्बास जिलानी ने विश्व समुदाय से कहा है कि वह कश्मीर मुद्दे का हल निकालने में मदद करे. इस तरह पाकिस्तान ने फिर से कश्मीर मुद्दे का अंतर्राष्ट्रीयकरण करने की कोशिश की है. बता दें कि पाकिस्तान पहले भी कई बार कश्मीर मुद्दे को अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के सामने उठाता रहा है. वह हमेशा कश्मीर मुद्दे को विवादित बताता रहा है.
इस दौरान पाकिस्तान के राजदूत ने यह भी कहा कि कश्मीर विवाद से दक्षिण एशिया में परमाणु युद्द हो सकता है. उन्होंने कहा कि किसी भी तरह से इस मुद्दे को कम करके नहीं आंकना चाहिए और इसे टकराव का मुद्दा बताया.
जिलानी ने सार्क सम्मेलन का जिक्र किया और कहा कि भारत ने सार्क सम्मेलन में भाग लेने से मना कर दिया. उन्होंने कहा कि जबतक यह विवाद हल नहीं हो जाता तबतक इस क्षेत्र में शांति नहीं आ सकती है. उन्होंने कहा कि खास तौर पर अमेरिका इस विवाद को हल करने में मदद करे. जिलानी ने वाशिंगटन में थिंकटैंक वर्ल्ड अफेयर्स काउंसिल को संबोधित करते वक्त ये बातें कही.