मास्को. रूस के साइबेरिया में रुसी हेलीकॉप्टर एमआई-8 के क्रेश हो जाने से 21 लोगों की मौत हो गई, वहीं 3 लोगों को बचाया गया है. ये दुर्घटना साइबेरिया के के यमल प्रायद्वीप में एक एमआई-8 हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त होने हुई, जिसमें सवार 21 लोगों की मौत हो गई है. हादसे का कारण खराब मौसम को बताया जा रहा है.
स्थानीय आपातकालीन सेवाओं के सूत्रों ने बताया कि दुर्घटना उस वक्त हुई जब यह हेलीकॉप्टर नीचे उतर रहा था. रूस की जांच कमेठी ने शनिवार को इसकी जानकारी दी. जांचकर्ताओं के अनुसार 22 लोगों को लेकर जा रहा एमआई-8 हेलीकॉप्टर बीती रात नोवी उरेंगो शहर के बाहर दुर्घटनाग्रस्त हो गया.
रूस के पश्चिम-उत्तर यामालो-नेनेट्स क्षेत्र से जांच कर्ताओं ने दुर्घटनाग्रस्त हेलीकॉप्टर के दो ब्लैक बॉक्स बरामद किए हैं. रूस के संघीय एजेंसी के अनुसार दोनों ब्लैक बॉक्स (फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर और वॉयस रिकॉर्डर) मिल गए हैं. इनकी जांच की जा रही है.
सरकारी सूत्रों के अनुसार हादसे में जीवित बचे 3 लोगों को नोवी उरेंगो के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जांच समिति ने बताया कि उडान सुरक्षा नियमों के उल्लंघन, किसी मशीनी समस्या या खराब मौसम के कारण यह दुर्घटना हुई.