इस्लामाबाद. हाल ही में पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों के धार्मिक स्थलों पर हो रहे हमलों के मामलों में बढोत्तरी हुई है. अब पाकिस्तान की सिंध सरकार ने मंदिरो और गिरिजाघरों की सुरक्षा बढ़ाने का फैसला किया हैं.
पाकिस्तानी अखबार डॉन ने सिंध के मुख्यमंत्री के विशेष सहायक खतुमाल जीवन के हवाले से लिखा है, ‘प्रांतीय सरकार ने एक परियोजना शुरू की है जिसमें मंदिरों, गिरजाघरों और गुरुद्वारों में निगरानी कैमरे लगाए जाएंगे.
इससे इन स्थानों पर सुरक्षा काफी कड़ी हो जाएगी.’ बताया जा रहा है कि इस योजना के अन्तर्गत सिंध सरकार 40 करोड़ रुपए खर्च करेगी.
सिंध पुलिस ने हिंदुओं, सिखों और ईसाइयों के 1253 धार्मिक स्थलों को चिन्हित किया है. जिसमे 703 मंदिर, 523 गिरजाघर और 6 गुरूद्वारे शामिल है. इन धार्मिक स्थलों पर सिंध पुलिस 2310 पुलिसकर्मियों की तैनाती भी करेगी.
पिछले दो सालों में सिंध के लरकाना, हैदराबाद और कराची में अल्पसंख्यकों के धार्मिक सथलों पर हमलों की संख्या बढ़ी है. दरअसल पाकिस्तान में सबसे ज्यादा हिन्दू सिंध प्रान्त में ही रहते है. जो की इसकी कुल आबादी का 8.5 प्रतिशत हैं.