Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • न मुंबई, न शंघाई कराची बना एशिया का सबसे अच्छा स्टॉक मार्केट

न मुंबई, न शंघाई कराची बना एशिया का सबसे अच्छा स्टॉक मार्केट

आप ये जानकर हैरान हो जाएंगे लेकिन ब्लूमबर्ग के मुताबिक यही सच है. साल 2016 में एशिया में अच्छा प्रदर्शन करने वाला इक्विटी मार्केट पाकिस्तान ही है. पाकिस्तान के KSE100 इंडेक्स ने 27 प्रतीशक का बेंचमार्क हासिल कर लिया है.

Advertisement
  • October 21, 2016 4:50 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
इस्लामाबाद. आप ये जानकर हैरान हो जाएंगे लेकिन ब्लूमबर्ग के मुताबिक यही सच है. साल 2016 में एशिया में अच्छा प्रदर्शन करने वाला इक्विटी मार्केट पाकिस्तान ही है. पाकिस्तान के KSE100 इंडेक्स ने 27 प्रतीशक का बेंचमार्क हासिल कर लिया है. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट ने 26 पीयर्स के आधार पर एशिया की बेस्ट स्टॉक मार्केट पाकिस्तान के बाजार को माना है.
 
चीन के बाजार पर नहीं दिखाया भरोसा
रिपोर्ट्स के अनुसार पाकिस्तानी बाजार को इसी साल जून में तब उछाल मिली है जब MSCI Inc. ने देश के बाजार पर अच्छे से भरोसा दिखाया. MSCI Inc. ने यह घोषणा की कि वह साल 2017 की मई से पाक को उभरते बाजार सूचकांक में फिर से क्लासीफाइड करेगा. रिपोर्ट में इस तरह का भरोसा चीन के बाजार के लिए नहीं दिखाया गया है.
 
काफी इंतजार करना पड़ा था पाकिस्तान को
रिपोर्ट्स के अनुसार साउथ एशिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था पाकिस्तान को इस मुकाम तक पहुंचने के लिए काफी इंतजार करना पड़ा है. पहले कराची स्टॉक एक्सचेंज के नाम से मशहूर पाकिस्तान के इस बाजार को साल 2008 में भारी संख्या में निवेशकों का पलायन देखने को भी मिला है. उस समय पाकिस्तान ने सेल ऑर्डर के खिलाफ बैन लगाया था.
 
6.6 बिलियन डॉलर के लोन को पूरा किया
रिपोर्ट्स में पिछले 7-8 सालों से पाकिस्तान के स्टॉक एक्सचेंज ने काफी बढ़त दर्ज की है, निवेशकों ने फ्यूचर में और अधिक बढ़त की उम्मीद जताई है. अगर ऐसा हुआ तो वर्तमान की स्थिति से यह करीब दो गुना से भी ज्यादा होगा. पिछले शुक्रवार को बेंचमार्क KSE100 इंडेक्स अपने हायेस्ट लेवल 41,464.31 पर पहुंचा. पिछले महीने पाकिस्तान ने आईएमएफ के तीन साल के 6.6 बिलियन डॉलर के लोन प्रोग्राम को भी पूरा किया है

Tags

Advertisement