कराची. पाकिस्तान के कराची में एक सरकारी दफ्तर में महिला टीवी पत्रकार से पुलिस कॉन्स्टेबल द्वारा थप्पड़ मारने की घटना कैमरे में कैद हो गई. इस घटना वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर देखा जा रहा है. इस वीडियो के वायरल होने के बाद अधिकारियों ने जांच का आदेश दे दिए हैं. अधिकारियों ने कहा है कि पाकिस्तान के गृहमंत्री चौधरी निसार अली खान ने जांच का आदेश दे दिए है.
दरअसल, नेशनल अथॉरिटी फॉर डाटाबेस रजिस्ट्रेशन के ऑफिरस में फ्रंटियर कोर के एक कॉन्स्टेबल ने एक स्थानीय टीवी चैनल की पत्रकार को थप्पड़ मार दिया था. स्थानीय मीडिया में अधिकारियों ने बताया कि गृहमंत्री को इस घटना के बारे में सूचित कर दिया गया है और उन्होंने साथ की साथ जांच का आदेश दे दिए हैं. इस घटना की पूरी फुटेज भी उन्हें सौंप दी गई है. वीडियो में कॉन्स्टेबल को ऑफिस में से लोगों को भगाने के लिए हवाई फायरिंग करते हुए भी देखा गया.
सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे वीडियो के बाद लोगों की तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. कई लोगों ने कॉन्स्टेबल के व्यवहार की जमकर आलोचना की है तो कुछ लोगों ने पत्रकार के आक्रामक व्यवहार पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं.
कराची प्रेस क्लब के अध्यक्ष फाजिल जमाली ने कहा है कि पत्रकार का व्यवहार भी सही नहीं था और उन्हें पुलिस वाले को उकसाना नहीं चाहिए था. वीडियो में पत्रकार और उसके कैमरामेन को लियाकताबाद स्थित ऑफिस में घुसने की कोशिश करते हुए देखा जा सकता है.