Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • कश्मीर मुद्दे पर आतंकी सैयद सलाहुद्दीन ने पाकिस्तानी सेना से मांगे हथियार

कश्मीर मुद्दे पर आतंकी सैयद सलाहुद्दीन ने पाकिस्तानी सेना से मांगे हथियार

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान की अच्छे से फजीहत के बावजूद आतंकवादी बेखौफ हैं. पाकिस्तान सरकार का इन आतंकियों पर कोई नियंत्रण नहीं है. इस बात का सबूत आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के प्रमुख सैयद सलाहुद्दीन ने एक बार फिर दे दिया है.

Advertisement
  • October 21, 2016 1:50 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
इस्लामाबाद. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान की अच्छे से फजीहत के बावजूद आतंकवादी बेखौफ हैं. पाकिस्तान सरकार का इन आतंकियों पर कोई नियंत्रण नहीं है. इस बात का सबूत आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के प्रमुख सैयद सलाहुद्दीन ने एक बार फिर दे दिया है.
 
‘बातचीत के जरिए नहीं सुलझेगा कश्मीर मुद्दा’
सलाहुद्दीन ने कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तानी सेना से मदद देने के लिए कहा है, वहीं पीओके में सर्जिकल स्ट्राइक पर भारत के दावे का मजाक भी उड़ाया है. ‘द डॉन’ की रिपोर्ट के अनुसार सलाहुद्दीन ने कहा है कि कश्मीर का मुद्दे बातचीत या प्रस्ताव के जरिए समाधान नहीं होगा. पाकिस्तान को मुजाहिदीनों को अच्छे से संसाधन प्रदान करके कश्मीरियों को सैन्य समर्थन देना चाहिए.
 
‘पूरा नक्शा बदलकर रख देंगे’
सलाहुद्दीन जो यूनाइटेड जिहाद काउन्सिल (UJC) का अध्यक्ष भी है और उसने क्षेत्र का नक्शा बदलने का वादा भी किया है. उसने कहा कि अगर मुजाहिदीन को पाकिस्तानी सैना द्वारा सैन्य समर्थन मिलता है तो न सिर्फ कश्मीर स्वतंत्रता मिलेगी बल्कि उपमहाद्वीप का नक्शा भी बदल जाएगा. सलाहुद्दीन ने कहा कि भारतीय सैन्य शक्ति को किसी भी तरह की कूटनीति के जरिए हराया नहीं  जा सकता.
 
‘भारत ने जगहंसाई का काम किया’
भारत के ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ के दावों का मजाक उड़ाते हुए आतंकी सलाहुद्दीन ने कहा कि भारतीय सैनिकों के पास इस तरह का अभियान चलाने के लिए नियंत्रण रेखा के पार जाने का साहस या क्षमता नहीं है. उन्होंने कहा कि इस तरह का प्रचार ने भारत के लिए देशों के समूह में मजाक का विषय बना गया है.

Tags

Advertisement