सीमा पर दीवार बनाने से लेकर आतंकी बगदादी के खात्मे तक, आखिरी डिबेट में जमकर भिड़े ​ट्रंप और हिलेरी

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी से हिलेरी क्लिंटन और रिपब्लिकन पार्टी से डोनाल्ड ट्रंप के बीच तीसरी और अखिरी बहस खत्म हो चुकी है. इस बहस में दोनों ने एक-दूसरे पर जमकर आरोप-प्रत्यारोप लगाए है.

Advertisement
सीमा पर दीवार बनाने से लेकर आतंकी बगदादी के खात्मे तक, आखिरी डिबेट में जमकर भिड़े ​ट्रंप और हिलेरी

Admin

  • October 20, 2016 5:39 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
न्यूयॉर्क. अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी से हिलेरी क्लिंटन और रिपब्लिकन पार्टी से डोनाल्ड ट्रंप के बीच तीसरी और अखिरी बहस खत्म हो चुकी है. इस बहस में दोनों ने एक-दूसरे पर जमकर आरोप-प्रत्यारोप लगाए है.
 
पिछली बहस की तरह ही इस बार भी दोनों उम्मीदवारों ने हाथ नहीं मिलाया. दोनों ने बहस में इमिग्रेशन, महिला अधिकारों, रूस, इराक और गन राइट्स के मुद्दे पर अपना-अपना पक्ष रखा. बहस की शुरुआत सुप्रीम कोर्ट से हुई. हिलेरी ने कहा कि इस मुद्दे पर उनकी ट्रंप के विचारों से सहम​ति नहीं है. वहीं, ट्रंप ने कहा कि वह ऐसे जज नियुक्ति करेंगे, जो कि दूसरे संशोधन की रक्षा कर सकें.
 
इमिग्रेशन के मसले पर भी ट्रंप और हिलेरी के बीच तीखी बहस हुई. ट्रंप ने कहा, ‘हमें सुरक्षित सीमाएं चाहिए, मैं दीवारों खड़ी करना चाहता हूं और कुछ दुष्ट प्रवासियों को यहां से बाहर फेंकने जा रहा हूं. हिलेरी खुली हुई सीमा चाहती हैं. खुली सीमा होने पर दुनिया भर से लोग यहां आएंगे. हमें कट्टरवाद इस्लाम पर रोक लगानी होगी.’ इसके जवाब में हिलेरी ने कहा कि उन्होंने सीमा सुरक्षा के मुद्दे पर सालों काम किया है. वह चुने जाने के 100 दिनों के अंदर व्यापक इमिग्रेशन प्लान लाएंगी ताकि बाद में इन लोगों को नागरिकता दी जा सके.
 
ट्रंप पर रूस की मदद लेने का आरोप
क्लिंटन ने ट्रंप पर रूस की कठपु​तली होने का भी आरोप लगाया. उन्होंने ट्रंप को चुनौती दी कि वह रूस की हैकिंग की निंदा करें जिसके जरिये रूस अमेरिका के राष्ट्रपति चुनावों को प्रभावित करना चाहता है. उन्होंने कहा कि ट्रंप चुनावों में रूस के राष्ट्रपति पुतिन से मदद भी ले रहे हैं. इस पर ट्रंप ने कहा कि वह पुतिन को नहीं जानते और वह उनके दोस्त नहीं हैं. लेकिन, अगर अमेरिका और रूस साथ आते हैं, तो इसमें कोई बुराई नहीं होंगी. 
 
बीते कुछ समय में डॉनाल्ड ट्रंप पर महिलाओं के यौन उत्पीड़न और उन पर अभद्र टिप्पणी करने के आरोप लगे हैं. बहस के दौरान ट्रंप ने इन आरोपों से इनकार किया और कहा, ‘जिन महिलाओं ने मेरे खिलाफ आरोप लगाए हैं, उन्हें मैं जानता तक नहीं हूं. क्लिंटन ने पैसे देकर मेरे खिलाफ झूठे आरोप लगवाए हैं.’ 
 
गर्भपात पर दोनों की अलग राय
वहीं, गर्भपात के मसले पर हिलेरी ने कहा कि वह महिलाओं के अधिकारों की रक्षा करेंगी ताकि वह अपने स्वास्थ्य से जुड़े फैसले ले सकें. गर्भपात एक महिला और उसके परिवार के पास आखिरी रास्ता होता है. सरकार को इसमें दखल नहीं देना चाहिए. इस पर ट्रंप ने कहा कि अगर वो चुने जाते हैं, तो गर्भपात को वैध ठहराने वाले फैसले को पलट देंगे. 
 
इसके अलावा हिलेरी क्लिंटन ने कहा कि मोसुल को आतंकी संगठन आईएसआईएस से आजाद कराना हमारी प्राथमिकताओं में से है. ओसामा बिन लादेन की तरह बगदादी का भी खात्मा कर देंगे. वहीं, ट्रंप ने मोसुल पर आईएस के कब्जे के लिए हिलेरी को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कि इरान अब इराक पर कब्जे की तैयारी कर रहा है और हम उन्हें इसका रास्ता दे रहे हैं. 
 
ओबोमा पर साधा निशाना
ट्रंप ने अमेरिका की खराब अर्थव्यवस्था के लिए ओबामा की नीतियों को जिम्मेदार ठहराते हुए ये भी कहा कि हिलेरी टैक्स बढ़ाना चाहती हैं और वह आपके टैक्स को दुगना कर देंगी. इसके जवाब में हिलेरी ने कहा कि दूसरे विश्व युद्ध के बाद हम सबसे बड़े जॉब प्रोग्राम की इच्छा रखते हैं. अमेरिकी अर्थव्यवस्था मजबूती से आगे बढ़ रही है. बता दें कि डोनल्ड ट्रंप और हिलेरी क्लिटंन के बीच लास वेगस में यह तीसरी और आखिरी प्रेजिडेंशियल डिबेट थी. अमरीकी चुनाव आठ नवंबर को होना है. 

Tags

Advertisement