पाकिस्तान में टीवी, रेडियो पर 21 अक्टूबर से नहीं प्रसारित होगा भारतीय कंटेंट, लगा बैन

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते सीमा विवाद का असर अब संस्कृति के क्षेत्र में दिखाई देने लगा है. पाकिस्तान में अब 21 अक्टूबर से भारतीय कंटेंट का प्रसारण पूरी तरह से रोक दिया जाएगा. पाकिस्तान की इलेक्ट्रानिक मीडिया रेगुलेशन अथॉरिटी (पीईएमआरए) ने आज बैठक करके इस मुद्दे पर फैसला लिया.

Advertisement
पाकिस्तान में टीवी, रेडियो पर 21 अक्टूबर से नहीं प्रसारित होगा भारतीय कंटेंट, लगा बैन

Admin

  • October 19, 2016 4:26 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
इस्लामाबाद. भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते सीमा विवाद का असर अब संस्कृति के क्षेत्र में दिखाई देने लगा है. पाकिस्तान में अब 21 अक्टूबर से भारतीय कंटेंट का प्रसारण पूरी तरह से रोक दिया जाएगा. पाकिस्तान की इलेक्ट्रानिक मीडिया रेगुलेशन अथॉरिटी (पीईएमआरए) ने आज बैठक करके इस मुद्दे पर फैसला लिया. पीईएमआरए ने पाकिस्तान में टीवी, रेडियो और अन्य इलेक्ट्रोनिक माध्यमों में भारतीय कंटेंट के प्रसारण में 21 अक्टूबर की दोपहर 3 बजे से पूरी तरह से बैन लगाने का फैसला कर लिया है. यह रोक 21 अक्टूबर की दोपहर तीन बजे से लागू हो जाएगी, उसके बाद किसी भी तरह का भारतीय कंटेंट पाकिस्तान के चैनलों में नहीं दिखाया जाएगा. साथ ही यह भी कहा गया है कि इस आदेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि उरी अटैक और सर्जिकल स्ट्राइक के बाद से ही भारत और पाकिस्तान के रिश्ते लगातार बिगड़ते ही जा रहे हैं. इससे पहले भारत में एमएनएस ने भी पाकिस्तान के कलाकारों से भारत छोड़ कर जाने को कहा था.
 

Tags

Advertisement