रियाद. सऊदी अरब में पहली बार शाही परिवार के किसी सदस्य को मौत की सजा दी गयी है. सऊदी प्रिंस तुर्की बिन सउद अल-कबीर पर अपने दोस्त की हत्या के आरोप में मौत की सजा दी गयी.
सऊदी प्रिंस पर आदिल अल-मोहम्मद नाम के एक सऊदी नागरिक की गोली मार कर हत्या करने का आरोप था जिसे वहां की अदालत ने सही माना. सऊदी के गृह मंत्रालय के अनुसार प्रिंस कबीर इस साल में 134 वें व्यक्ति है जिन्हें मौत की सजा दी गयी है.
दरअसल मृतक के परिजनों ने प्रिंस से ब्लड मनी लेने से इनकार कर दिया था. सऊदी अरब में ये कानून है, यदि मृतक के परिजन क़त्ल करने वाले व्यक्ति से हत्या के बदले में कुछ रकम स्वीकार लेते है तो आरोपी व्यक्ति को सजा नहीं दी जाती.
मृतक के चाचा अब्दुल रहमान अल-फलाज का कहना है कि सजा से देश के निष्पक्ष न्याय प्रणाली की झलक मिलती है. सऊदी अरब में सख्त इस्लामी कानून लागू है. वहां हत्या, नशीले पदार्थों की तस्करी, डकैती और दुष्कर्म के लिए मौत की सजा का प्रावधान है.