Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • अश्वेत से भेदभाव की अमेरिका में एक और घटना

अश्वेत से भेदभाव की अमेरिका में एक और घटना

वाशिंगटन. दक्षिण अमेरिकी राज्य टेक्सास में एक पुलिस अफसर को अश्वेत लड़की के साथ अभद्रता के मामले में सस्पेंड कर दिया गया है. इंटरनेट पर वायरल वीडियो में पुलिस अफसर को पूल पार्टी मना रहे किशोरों को धमकाते और उन पर बंदूक तानते देखा जा सकता है.  पुलिस अफसर की पहचान एरिक कैसबोल्ट के तौर […]

Advertisement
  • June 9, 2015 9:45 am Asia/KolkataIST, Updated 10 years ago

वाशिंगटन. दक्षिण अमेरिकी राज्य टेक्सास में एक पुलिस अफसर को अश्वेत लड़की के साथ अभद्रता के मामले में सस्पेंड कर दिया गया है. इंटरनेट पर वायरल वीडियो में पुलिस अफसर को पूल पार्टी मना रहे किशोरों को धमकाते और उन पर बंदूक तानते देखा जा सकता है. 

पुलिस अफसर की पहचान एरिक कैसबोल्ट के तौर पर हुई है. वीडियो सामने आने के बाद फिर अमेरिका में पुलिस के रवैये को लेकर नाराजगी है. इस मामले पर मैक्किनी मेयर ब्रायन लॉमिलर ने स्टेटमेंट जारी कर इस घटना पर दुख जाहिर किया है और पुलिस डिपार्टमेंट को इस मामले की जांच करने का आदेश दिया है.

इससे पहले अमेरिका के फर्ग्यूसन में ऐसी ही एक घटना चर्चित हुई थी जिसमें एक निहत्थे 18 वर्षीय अश्वेत किशोर माइकल ब्राउन की एक पुलिस अधिकारी ने गोली कर हत्या कर दी थी. इस मामले में ग्रैंड ज्यूरी ने आरोपी श्वेत पुलिस अफसर पर अभियोग नहीं चलाने का फैसला दिया था जिसके बाद मामले को लेकर लोग सड़कों पर उतरे.

देखिए, वीडियो (साभार-वॉल स्ट्रीट जर्नल)

Tags

Advertisement