सरताज अजीज ने आतंकवाद पर ब्रिक्स देशों को भटकाने का पीएम मोदी पर लगाया आरोप

पाकिस्तान ने ब्रिक्स में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आरोपों को खारिज कर दिया. पाक प्रधानमंत्री के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज ने कहा कि ब्रिक्स और बिम्सटेक के सदस्यों को गुमराह किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में पाकिस्तान संगठित है.

Advertisement
सरताज अजीज ने आतंकवाद पर ब्रिक्स देशों को भटकाने का पीएम मोदी पर लगाया आरोप

Admin

  • October 17, 2016 3:11 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
इस्लामाबाद. पाकिस्तान ने ब्रिक्स में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आरोपों को खारिज कर दिया. पाक प्रधानमंत्री के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज ने कहा कि ब्रिक्स और बिम्सटेक के सदस्यों को गुमराह किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में पाकिस्तान संगठित है.
 
एक बार फिर कश्मीर का राग अलापते हुए अजीज ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में भारत सरकार द्वारा की जा रहीं ज्यादतियों को छिपाने की कोशिश की जा रही है. अजीज ने कहा कि पाकिस्तान ब्रिक्स और बिम्सटेक सदस्यों के आतंकवाद को खत्म करने के आह्वान का समर्थन करता है.
 
बता दें कि रविवार को आतंकवाद के खिलाफ दुनिया को एकजुट करने में लगे पीएम मोदी ने ब्रिक्स सम्मेलन में भी कड़ा रुख अपनाया. पीएम मोदी ने ब्रिक्स के सदस्य देशों ब्राजील, रूस, चीन और दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्राध्यक्षों के साथ हुई बैठक में आतंकवाद का मुद्दा जोरशोर से उठाया. पाकिस्तान का नाम लिए बिना उस पर जमकर निशाना साधा.

Tags

Advertisement