Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • मदद को एक हुआ सोशल मीडिया, 20 घंटों की सर्जरी के बाद अलग हुए सर से जुड़े दो बच्चे

मदद को एक हुआ सोशल मीडिया, 20 घंटों की सर्जरी के बाद अलग हुए सर से जुड़े दो बच्चे

न्यूयॉर्क के दो भाइयों को लंबे ऑपरेशन के बाद सफल रूप से सर से अलग कर दिया गया. यह दोनों ब्रोंक्स के रहने वाले थे और दोनों की ही उम्र सिर्फ 13 महीने की थी. दोनों को सर से अलग करने का यह ऑपरेशन 20 घंटे तक चला.

Advertisement
  • October 16, 2016 5:53 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
अमेरिका. न्यूयॉर्क के दो भाइयों को लंबे ऑपरेशन के बाद सफल रूप से सर से अलग कर दिया गया. यह दोनों ब्रोंक्स के रहने वाले थे और दोनों की ही उम्र सिर्फ 13 महीने की थी. दोनों को सर से अलग करने का यह ऑपरेशन 20 घंटे तक चला.
 
फिलहाल यह दोनों ही बच्चे आईसीयू में डॉक्टरों की निगरानी में है. इन्हें अगले 72 घंटे निगरानी में रहना होगा. इनके ऑपरेशन के लिए डॉक्टरों ने पहले इनके सर की थ्री डी प्रिंटिंग कर उस पर सर्जरी की प्रैक्टिस की ताकि स्थिति को समझ जा सके. 
 
 इन दो बच्चों का नाम है जेडन और एनियास मॅक्डोनॉल्ड और दोनों के सफल ऑपरेशन के बाद उनकी मां निकोल ने बताया कि इस ऑपरेशन के लिए वित्तीय मदद को सोशल मीडिया भी पीछे नहीं रहा.

Tags

Advertisement