अब डोनाल्ड ट्रंप भी हुए मोदी के मुरीद, बताया एक महान शख्स

अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले अमेरिका के राष्ट्रपति पद के चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की हैं. ट्रंप ने तारीफ करते हुए कहा है कि पीएम मोदी एक महान नेता होने के साथ एक महान शख्स भी हैं.

Advertisement
अब डोनाल्ड ट्रंप भी हुए मोदी के मुरीद, बताया एक महान शख्स

Admin

  • October 16, 2016 3:30 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले अमेरिका के राष्ट्रपति पद के चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की हैं. ट्रंप ने तारीफ करते हुए कहा है कि पीएम मोदी एक महान नेता होने के साथ एक महान शख्स भी हैं.
 
ट्रंप में यह बात भारतीयों और अमेरिकियों द्वारा आयोजित चैरिटी इवेंट के दौरान कही है. इस दौरान उन्होंने आर्थिक सुधार को लेकर पीएम मोदी के नीतियों की भी खुलकर तारीफ की है. ट्रंप ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री मोदी के साथ काम करने को तैयार हूं. बस उस पल का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं.
 
 
‘हिंदुओं और भारत के बड़े फैन’
इसके अलावा उन्होंने कहा कि वो हिंदुओं और भारत के बड़े फैन हैं. साथ ही अगर वो राष्ट्रपति बनते हैं तो भारतीय और हिंदू समुदाय को व्हाइट हाउस में एक सच्चा दोस्त मिलेगा. जिससे कि दोनों देशों का भविष्य बुलंदियों पर होगा.
 
इतना ही नहीं ट्रंप ने आतंकवाद पर बात करते हुए कहा कि ‘हम इस बात की तारीफ करते हैं कि भारत आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में अमेरिका के साथ है. उन्होंने कहा कि भारत मुंबई धमाकों समेत कई आतंकी हमले झेल चुका है. 

Tags

Advertisement