बगदाद. इराक के बगदाद में शिया मुसलमानों के शिविर में हुए आत्मघाती हमले में अब तक जहां 31 लोगों के मरने की खबर है तो वहीं सैकड़ों लोग घायल भी हो गए हैं. इस्लामिक स्टेट ने हमले की जिम्मेदारी ली है.
रिपोर्ट्स है कि ये सभी शिया मुसलमान यहां पैगंबर मौहम्मद नवासे इमाम हुसैन की मौत की याद में इकट्ठा हुए थे.
बता दें कि इस्लामिक स्टेट ने इससे पहले भी इराक में अलग-अलग जगहों पर ऐसे हमलों को अंजाम दिया है.
अक्टूबर की शुरुआत में ही बगदाद में आतंकियों ने शिया बहुल इलाकों में कई हमले किए थे, जिसमें करीब 16 नागरिकों की मौत हुई थी.