नई दिल्ली. आज वर्ल्ड एग डे है और हम आपको उस सबसे बड़ी गुत्थी का जवाब भी देने जा रहे हैं जो बचपन से अभी तक आप सुलझा नहीं पाए होंगे. वही गुत्थी कि अंडा पहले आया या मुर्गी?
दरअसल वैज्ञानिको ने इसका जवाब बहुत पहले ढूंढ लिया था और इसके पीछे के लॉजिक को आप ठुकरा भी नहीं पाएंगे. वैज्ञानिक बताते हैं कि किसी भी नए जीव की उत्पत्ति तब होती है जब उसके पूर्वज के डीएनए में विकृति आती हैं.
इसका मतलब यह है कि मुर्गी जैसे किसी जीव के डीएनए में विकृति आने से उसका अंडा मुर्गी का अंडा बन गया होगा. इस तरह अंडे से पहली बार दुनिया में मुर्गी आई होगी. ऐसे आप आज जान गए होंगे कि कोई भी परिस्तिथि हो पहले अंडा ही आता है.