Advertisement

ट्रंप का ‘ताजमहल’ हुआ बंद

नई दिल्ली. अमेरिका के अटलांटिक शहर में स्थित ‘ट्रंप ताजमहल’ कैसिनो सोमवार को बंद हो गया. लगातार हो रहे घाटे के चलते इस कैसिनो को बंद कर दिया गया हैं.    इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर   1990 में अमेरिका में रिपब्लिकन पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने इस कसीनो […]

Advertisement
  • October 11, 2016 6:15 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. अमेरिका के अटलांटिक शहर में स्थित ‘ट्रंप ताजमहल’ कैसिनो सोमवार को बंद हो गया. लगातार हो रहे घाटे के चलते इस कैसिनो को बंद कर दिया गया हैं. 
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
1990 में अमेरिका में रिपब्लिकन पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने इस कसीनो की शुरुआत की थी. 15 हज़ार स्क्वायर फुट में फैले इस कैसिनो की इमारत की बनावट विश्व प्रसिद्ध ताजमहल से प्रेरित हैं.
 
जिसकी वजह से इसे ‘ट्रंप ताजमहल’ कहा जाता हैं. 2014 में ट्रम्प ने ये कैसिनो वॉल स्ट्रीट के निवेशक कार्ल इकॉन को बेच दिया था. इसके बाद भी ट्रंप का नाम इस कैसिनो से जुड़ा रहा.
 
गौतलब है इससे पहले स्वास्थ्य सेवाओं और पेंशन का लाभ छीने जाने के बाद कैसिनो के कर्मचारी जुलाई में हड़ताल पर चले गए थे. कर्मचारी यूनियनों और कैसिनो के मालिको के बीच कोई सहमति न बनने के कारण इस कैसिनो को सोमवार को बंद कर दिया गया.
 
आर्थिक कारणों से बीते दो साल में अटलांटिक सिटी में बंद होने वाले यह पांचवां कैसिनो है. इस कैसिनो के बंद होने से तीन हजार लोगों की नौकरी चली गयी हैं.   

Tags

Advertisement