बीजिंग. आज हम आपको एक ऐसी अनोखी शादी के बारे में बताने जा रहे हैं. जिसके बारे में आप कभी सोच भी नहीं सकते.
एक अंग्रेजी पॉर्टल के मुताबिक चीन में एक ऐसी अनोखी शादी देखने को मिली जिसमें दुल्हन हनीमून के लिए पैसे जमा कर रही हैं. लेकिन तरीका काफी अनोखा था जो आपने कभी नहीं देखा होगा.
ये शानदार दुल्हन अपने वाह्इट गाउन में घूम रही थी और जहां उसे कोई लड़का दिखता वहां अपना गाउन नीचे करके फिर उससे अपने बूब्स को छूने के लिए देती थी. ऐसा करने के बाद लड़के को उस दुल्हन को पैसे देने पड़ते हैं.
बता दें कि यह चीन और एशिया के दूसरे भाग का रीति-रिवाज और कल्चर में शामिल है. इस रिवाज को nao dongfang के नाम से जाना जाता है.