Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • VIDEO: इस कंपनी में लड़कियां डेली पहले बॉस को करती हैं KISS, फिर KAAM

VIDEO: इस कंपनी में लड़कियां डेली पहले बॉस को करती हैं KISS, फिर KAAM

आपको हर रोज अॉफिस जाते ही अपने बॉस को किस करना पड़े तो क्या करेंगे. ये बात कोई भी सुनकर यही कहेगा क्या मजाक है. लेकिनक ये सच है चीन में एक ऐसी कंपनी है जहां महिला कर्मचारियों को हर रोज अपने बॉस को किस करना पड़ता है. कंपनी का मानना है कि इससे कॉरपोरेट कल्चर और टीम की एकता को बढ़ावा मिलता है.

Advertisement
  • October 10, 2016 5:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
बीजिंग. आपको हर रोज अॉफिस जाते ही अपने बॉस को किस करना पड़े तो क्या करेंगे ? ये बात कोई भी सुनकर यही कहेगा क्या मजाक है. लेकिन  ये सच है चीन में एक ऐसी कंपनी है जहां महिला कर्मचारियों को हर रोज अपने बॉस को किस करना पड़ता है. कंपनी का मानना है कि इससे कॉरपोरेट कल्चर और टीम की एकता को बढ़ावा मिलता है.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
चीन के अखबार People’s Daily के मुताबिक, बीजिंग में स्थित यह कंपनी शराब से जुड़ी मशीनरी का निर्माण करती है. यहां काम करने वाली सभी महिला कर्मचारियों को इस परंपरा को निभाना पड़ता है और हर दिन ऑफिस आने पर अपने बॉस को किस करना पड़ता है.
कंपनी के मुताबिक इससे आपस के रिलेशन मजबूत होते हैं साथ ही ऐसा करना महिला कर्माचारियों को प्रेरित करता है. इस कंपनी का आधा से ज्यादा स्टाफ फीमेल ही है, जो हर सुबह 9 से 9:30 के बीच लाइन लगाकर अपने बॉस को किस करती हैं. लेकिन क्या हो अगर इंडिया के किसी ऑफिस में यह नियम आ जाए की महिला कर्मचारी हर रोज अपने बॉस को किस करेगी.
 
 
 
 

Tags

Advertisement