इस्लामाबाद. पाक सेना प्रमुख राहील शरीफ ने सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पहली बार नियंत्रण रेखा का दौरा किया हैं. उन्होंने सीमा पर पाकिस्तानी सेना की तैयारियों का जायजा लिया.
इस मौके पर बयान जारी करते हुए पाकिस्तानी सेना ने कहा है कि सेना प्रमुख ने रविवार को नियंत्रण रेखा के पास हाजी पीर सेक्टर का दौरा कर वहां तैनात सैनिकों से मुलाकात की. सेना प्रमुख को सुरक्षा संबंधी तैयारियों के बारे में भी जानकारी दी गयी. बयान में आगे कहा गया है कि सेना प्रमुख ने बॉर्डर पर पाकिस्तानी सेना द्वारा की जा रही तैयारियों पर संतोष जताया हैं.
शरीफ का ये दौरा ऐसा समय हुआ है जब भारत की तरफ से की गयी सर्जिकल स्ट्राइक के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर हैं. गौरतलब है कि एक हफ्ते पहले भारतीय सेना प्रमुख दलबीर सिंह सुहाग ने भी सीमा पर सेना की तैयारियों का जायजा लिया था. इससे पहले भारतीय सेना ने POK में आतंकियों के सात लॉन्च पैड्स को नष्ट कर दिया था.