Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • 26 शादियां और 22 तलाक, अब 100 पूरा करने का है मकसद

26 शादियां और 22 तलाक, अब 100 पूरा करने का है मकसद

नई दिल्ली: आज के समय में सोशल मीडिया पर हर दिन हैरान कर देने वाले मामला देखने और सुनने को मिलते ही रहते हैं. ऐसे ही एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक शख्स 26 शादियां की और इनमें से 22 को तलाक दे दिया, हैरान कर देने वाली बात यह […]

Advertisement
26 शादियां और 22 तलाक, अब 100 पूरा करने का है मकसद
  • February 21, 2023 8:21 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: आज के समय में सोशल मीडिया पर हर दिन हैरान कर देने वाले मामला देखने और सुनने को मिलते ही रहते हैं. ऐसे ही एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक शख्स 26 शादियां की और इनमें से 22 को तलाक दे दिया, हैरान कर देने वाली बात यह है कि वह खुद कह रहे हैं कि उनका 100 शादियां करने का टारगेट है.

पाक यूट्यूबर ने लिया इंटरव्यू

इस शख्स का एक वीडियो कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जमकर वायरल हो रहा है, एक पाकिस्तानी यूट्यूबर ने इस शख्स का इंटरव्यू लिया है. खबर के अनुसार इस वीडियो को ज्योति जीत नाम के यूज़र ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. आप देख सकते हैं कि ये शख्स अपने कम उम्र की पत्नियों के साथ बैठा हुआ है. इस वक्त उनके साथ चार बीवियां दिख रही है.

26 शादियां और 22 तलाक

इस शख्स का कहना है कि इन्हें भी बच्चा पैदा करने के बाद छोड़ देगा, ये बात उसने बीवियों के पेरेंट्स को पहले ही बता रखी हैं. वह शादियां तलाक के लिए ही करता है और लड़कियां उस शख्स से शादी करने के लिए तैयार भी हो जाती है. अब तक 26 शादियां की है और इनमें से 22 को तलाक दे दिया है.

100 शादियां करने का है मकसद

इस शख्स का कहना है कि उसका मकसद 100 शादियां करके 100 तलाक देने का है. इतना ही नहीं, उनके कुल बच्चे की संख्या 22 है, जो अपनी मां के साथ रह रहे है. शख्स का कहना है कि तलाक देने के बाद बीवियों को रहने के लिए एक घर और खर्च भी दिया है. शादियां करना और बच्चे पैदा करने के बाद तलाक देना उनका शौक है. शख्स का कहना है कि इसमें कोई मसला नहीं है. हालांकि इस शख्स का अब तक पता नहीं चल पाया है कि पाकिस्तान के किस शहर में रह रहे हैं और क्या नाम है, लेकिन वायरल वीडियो के अनुसार लोग इस पर बुरी तरह भड़के हुए हैं.

यह भी पढ़ें

Relationship: क्या है तलाक-ए-हसन? जानिए इस्लाम में कितने तरीके के होते हैं तलाक

 

Advertisement