• होम
  • दुनिया
  • 26/11 मुंबई हमले का मास्टरमाइंड हाफिज सईद मारा गया? भतीजा अबू क़ताल भी खल्लास

26/11 मुंबई हमले का मास्टरमाइंड हाफिज सईद मारा गया? भतीजा अबू क़ताल भी खल्लास

आतंकवाद की दुनिया का कुख्यात नामऔर भारत का दुश्मन नंबर वन हाफिज सईद के मारे जाने की खबर आ रही है. हाफिज सईद, लश्कर-ए-तैयबा का संस्थापक था और उसे 26/11 मुंबई हमलों का मास्टरमाइंड माना जाता है. हालांकि अब तक उसके मारे जाने की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

Lashkar e Tayyiba chief hafiz saeed killed
  • March 16, 2025 9:18 am Asia/KolkataIST, Updated 12 hours ago

आतंकवाद की दुनिया में एक बड़ा नाम और भारत का दुश्मन नंबर वन हाफिज सईद के मारे जाने की खबर आ रही है. हाफिज सईद, लश्कर-ए-तैयबा का संस्थापक था और उसे 26/11 मुंबई हमलों का मास्टरमाइंड माना जाता है. हालांकि अब तक उसके मारे जाने की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पाकिस्तान में अज्ञात बंदूकधारियों ने हाफिज सईद की हत्या कर दी है.

 

झेलम इलाके में हाफिज सईद पर हमला

पाकिस्तान और सोशल मीडिया में चर्चा हो रही है कि आतंकी हाफिज सईद खल्लास हो गया है. एक्स पर हाफिज सईद ट्रेंड कर रहा है. बताया जा रहा है कि पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में झेलम इलाके में जमात-उद-दावा मुखिया और मुंबई हमले का मास्टरमाइंड मारा गया है. जबकि कई रिपोर्टस में यह कहा गया है कि पाकिस्तान में हाफिज सईद के भतीजे अबू क़ताल का काम तमाम हुआ है. वह 2024 के रियासी आतंकवादी हमले सहित कई हमलों में शामिल था. अबू क़ताल पिछले 25 सालों से कश्मीर के कोटली में रह रहा था.

भारत का दुश्मन नंबर 1 मारा गया

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पंजाब के झेलम में हाफिज सईद कहीं जा रहा था, तभी अज्ञात बंदूकधारियों ने उस पर हमला कर दिया. हमले के समय उसका भतीजा अबु कताल भी उसके साथ था. बताया जा रहा है कि कताल और ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई. कई पाकिस्तानी ट्विटर हैंडल का दावा है कि इसी गाड़ी में हाफिज सईद भी था. वह बुरी तरह घायल हो गया और उसे रावलपिंडी ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. पाकिस्तान के कई पत्रकारों और न्यूज में दखल रखने वालों ने भी कहा है कि हाफिज सईद मारा गया है. हालांकि इसको लेकर अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है.

इमरान खान की पार्टी पीटीआई के एक नेता समद याकूब ने एक्स पर लिखा है कि‘मेरी जानकारी के अनुसार, हमले में हाफिज सईद और उसका भतीजा मारा गया है. हाफिज सईद के बेटे तल्हा सईद के अनुसार, हाफिज सईद ठीक है, लेकिन उसकी आवाज और लहजे से ऐसा नहीं लगता कि वह ठीक है.’

 

कौन है आतंकी हाफिज सईद

हाफिज सईद भारत का मोस्ट वांटेड आतंकी है जिसे 26/11 के मुंबई हमलों और पुलवामा अटैक का मास्टरमाइंड माना जाता है. भारत सरकार उसे भारत लाने के लिए काफी दिनों से उसके प्रत्यर्पण के लिए प्रयास कर रही है. हाफिज सईद जमात उद दावा और लश्कर ए तैयबा का संस्थापक है. इस आतंकी संगठन पर लगभग 1 करोड़ डॉलर का इनाम है. आतंकी फंडिंग मामले में हाफिज सईद जेल में बंद रहा. भारत के अलावा भी कई अन्य देशों ने हाफिज सईद को आतंकवादी घोषित किया है. हाफिज सईद और उसके संगठन पर अमेरिका ने इनाम भी घोषित कर रखा है.

यह भी पढ़ें-

 

गुस्से में लाल ट्रंप: हूती विद्रोहियों पर कहर बनकर टूटा अमेरिका, एयरस्ट्राइक में 19 की मौत