जनाजे में शामिल लोगों पर यमन में हवाई हमला, 140 की मौत

नई दिल्ली. यमन की राजधानी सना में हुए एक हवाई हमले में 140 लोगों की मौत हो गयी हैं और 525 से ज्यादा लोग घायल हो जगाये हैं. माना जा रहा है कि ये हमला सऊदी गठबंधन सेना ने किया है.   इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर   यमन में नियुक्त यूनाइटेड नेशन्स के एक […]

Advertisement
जनाजे में शामिल लोगों पर यमन में हवाई हमला, 140 की मौत

Admin

  • October 9, 2016 3:12 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. यमन की राजधानी सना में हुए एक हवाई हमले में 140 लोगों की मौत हो गयी हैं और 525 से ज्यादा लोग घायल हो जगाये हैं. माना जा रहा है कि ये हमला सऊदी गठबंधन सेना ने किया है.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
यमन में नियुक्त यूनाइटेड नेशन्स के एक अधिकारी ने बताया कि ये हमला एक कम्युनिटी हाल पर हुआ. जिस वक़्त ये हमला हुआ उस वक़्त कई लोग एक जनाजे में शामिल होने के लिए वहां मौजूद थे. वही दूसरी ओर सऊदी गठबंधन सेना ने इस हमले से इनकार किया है. सयुंक्त राष्ट्र ने इस हमले की निंदा की हैं और कहा है कि  यमन में आम लोगों के खिलाफ होने वाली हिंसा पर पर रोक लगनी चाहिए.
 
यमन में 2015 से गृह युद्ध की स्थिति बनी हुई है. वहां की सरकार और हूती विद्रोहियों के बीच संघर्ष जारी है. इस संघर्ष में सऊदी अरब की सेनाएं यमन की सरकार को सपोर्ट कर रही हैं. यमन की राजधानी सना पर अब भी हूती विद्रोहियों का कब्ज़ा है. इस हमले के बाद से सयुंक्त राष्ट्र की तरफ से राहत और बचाव कार्य तेज कर दिए गए है. 

Tags

Advertisement