इस्लामाबाद. पाकिस्तान अपने दो प्रमुख शहरों लाहौर और कराची का एयरस्पेस 13 दिनों तक कमर्शियल फ्लाइटों के लिए बंद रखेगा. इस बीच पाकिस्तान अन्य विमानों को अलग एयर ट्रैफिक रुट मुहैया कराएगा.
यह प्रतिबंध 8 अक्टूबर से 22 अक्टूबर तक जारी रहेगा. यह प्रतिबंध तीन चरणों में लागू होगा, जिसका पहला चरण 8 से 13 अक्टूबर, दूसरा चरण 15 से 20 अक्टूबर और तीसरा 22 अक्टूबर को रहेगा.
जानकारों का मानना है की ऐसा पाकिस्तान ने इसलिए किया है ताकि वहां की वायु सेना इस बीच वहां युद्धाभ्यास कर सकें. पाकिस्तान सरकार की और से जारी किये गए नोटिस में कहा गया है कि इस दौरान इन इलाको में इंटरनेशनल हवाई मार्गो के रुट सेगमेंट जमीन से 45000 फुट तक उपलब्ध नहीं होंगे.
भारतीय वायु सेना के एक अधिकारी ने कहा. ‘हम हालात पर नज़र बनाये हुए है. पाकिस्तान की और से लगाया गया ये प्रतिबन्ध एयर कॉम्बैट अभ्यास का हिस्सा लग रहे है.’