नई दिल्ली. भारतीय सेना द्वारा POK में किये गए सर्जिकल ऑपरेशन के बाद पाकिस्तान की बौखलाहट साफ़ नज़र आ रही है. पाकिस्तान ने राजस्थान से सटी सीमा पर पाकिस्तानी रेंजर्स के साथ फौज की तैनाती भी कर दी है.
कश्मीर और पंजाब की सीमा पर चौकसी बढ़ने के कारण पाकिस्तान अब राजस्थान सीमा से आतंकियों को भारत में घुसपैठ करने की फिराक में है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गंगानगर, बाड़मेर और जैसलमेर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास पाकिस्तानी फौज की हलचल देखी गयी है.
इस बीच गृहमंत्री राजनाथ सिंह 6 अक्टूबर को जैसलमेर में जाकर सीमावर्ती इलाकों का दौरा करेंगे. वह अगले दिन सीमावर्ती राज्यों गुजरात, राजस्थान, पंजाब और हरियाणा के मुख्यमंत्रियो के साथ बैठक करेंगे. बैठक में राज्यों के मुख्य सचिवों को भी मौजूद रहने को कहा गया है.
गौरतलब है कि पाकिस्तान ने पश्चिमी सीमा से बीस किलोमीटर के भीतर पाकिस्तानी क्षेत्र में सैन्य अभ्यास भी शुरु किया है. यह अभ्यास 30 अक्तूबर तक चलेगा. इस बहाने करीब पन्द्रह हजार सैनिकों को इस इलाके में रखा गया है.