Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • मलेशिया में भूकंप से 11 पर्वतारोहियों की मौत

मलेशिया में भूकंप से 11 पर्वतारोहियों की मौत

कुआलालंपुर. मलेशिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट किनबालू के निकट आए भूकंप में 11 लोगों की मौत हो गई है. मलेशिया के पर्यटन मंत्री मसीदी मंजुन ने शनिवार को कहा कि माउंट किनाबलू से पर्वतारोहियों के नौ शव बरामद किए गए हैं. भूकंप की तीव्रता 5.9 थी. अमरीकी भूगर्भ विज्ञान सर्वे ने कहा है कि भूकंप का केंद्र माउंट किनबालू से 54 किलोमीटर दूर दस किलोमीटर की गहराई में था.

Advertisement
  • June 6, 2015 9:33 am Asia/KolkataIST, Updated 10 years ago

कुआलालंपुर. मलेशिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट किनबालू के निकट आए भूकंप में 11 लोगों की मौत हो गई है. मलेशिया के पर्यटन मंत्री मसीदी मंजुन ने शनिवार को कहा कि माउंट किनाबलू से पर्वतारोहियों के नौ शव बरामद किए गए हैं. भूकंप की तीव्रता 5.9 थी. अमरीकी भूगर्भ विज्ञान सर्वे ने कहा है कि भूकंप का केंद्र माउंट किनबालू से 54 किलोमीटर दूर दस किलोमीटर की गहराई में था.

‘द मलेशियन स्टार’ समाचार पत्र ने मसीदी के हवाले से बताया कि सड़कों, मकानों और अन्य सुविधाओं को हुई गंभीर क्षति के बाद पर्वत पर आवाजाही कम से कम तीन सप्ताह तक के लिए बंद रहेगी. इससे पहले, मलेशिया के बचावकर्मियों ने 137 पर्वतारोहियों को सुरक्षित निकाल लिया है.

Tags

Advertisement