नई दिल्ली. भारतीय सेना के द्वारा पीओके में सफल सर्जिकल स्ट्राइक से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है. स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान लगातार एलओसी पर सैन्य क्षमता में इजाफा कर रहा है. जिससे ये आशंका जताई जा रही है कि शायद पाकिस्तान युद्ध की तैयारी में है.
सूत्रों के अनुसार एलओसी के उस पार पाकिस्तान के तत्तापानी इलाके से शाहपुर पुंछ तक 14 मीडियम आर्मी रेजिमेंट, 42 फ्रंटियर फोर्स, 24 आजाद कशमीर, 8 सिंध रेजिमेंट को तैनात किया है.
नौशहरा से लेकर पुंछ तक 22 लाचिंग पैडों पर आतंकियो को लाया गया है लेकिन भारत की ओर से की गई सर्जिकल स्ट्राईक से दोबारा बचने के लिए इनको सेना की चौकियों मे तब्दील कर दिया गया है. 8 नार्दन लाईट इफैंटरी रेजिमेंट के जवानों के बीच इन आतंकियों को मिलाया गया है ताकि फायरिंग की आढ़ मे घुसपैठ भी करवाई जा सके.