भारत ने महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर जलवायु परिवर्तन को लेकर हुए पेरिस समझौते को अपनी सहमति दे दी है. भारत ने पेरिस अग्रीमेंट को स्वीकार करते हुए संयुक्त राष्ट्र को दस्तावेज सौंपे है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने इस बात की पुष्टी की है.
न्यू यॉर्क. भारत ने महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर जलवायु परिवर्तन को लेकर हुए पेरिस समझौते को अपनी सहमति दे दी है. भारत ने पेरिस अग्रीमेंट को स्वीकार करते हुए संयुक्त राष्ट्र को दस्तावेज सौंपे है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने इस बात की पुष्टी की है.
India keeps its promise. On Gandhiji’s birth anniversary we deposit the instrument of ratification of #ParisAgreement #climatechange pic.twitter.com/2smyHPCm5L
— Vikas Swarup (@MEAIndia) October 2, 2016